संबंधित खबरें
4 साल की बच्ची के साथ इस मलयालम एक्टर ने की दरिंदगी, पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
'अगर 8 घंटे में…' कपिल शर्मा-रेमो डिसूजो समेत इन स्टार्स को पाकिस्तान से मिली उड़ाने की धमकी
सफेद बाल…आंखों से बरसते अंगारे, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब को फिर किया जिंदा, रणवीर सिंह को भूल गए लोग
‘कचरा हटा देना चाहिए…’, सैफ अली खान पर हुए हमले पर बीजेपी के इस मंत्री ने दे दिया बड़ा बयान, सुनकर बॉलीवुड में मच गया हड़कंप
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
India News (इंडिया न्यूज़), Bobby Deol’s Wedding Pictures Out इन दिनों लॉर्ड बॉबी के नाम से अपनी एक अलग पहचान बना रहे बॉबी देओल को फैंस का भर-भर के प्यार मिल रहा हैं। फेमस वेबसेरीज़ ‘आश्रम’ से अपना धमाकेदार कमबैक करने वाले बॉबी आज हर एक के दिल पर छाये हुए हैं। फैंस को बॉबी की एक्टिंग स्किल्स डे बाय डे काफी पसंद आ रही हैं। तो वही एक्टर की शादी को 27 साल पूरे हुए जिसकी ख़ुशी में बॉबी ने अपनी वाइफ तान्या देओल के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी शेयर किया जिसे देख फैंस शॉक्ड रह गए।
भले ही दोनों की शादी को आज 25 साल पूरे हो गए हों लेकिन आज भी ये कपल किसी नए नवेले जोड़े से कम नहीं लगता और इस बात को यकीं में बदलती हैं इनकी ये पोस्ट जिसमें एक तरह बॉबी जितने स्मार्ट लग रहे हैं तो वही दूसरी और उनकी वाइफ तान्या बला की खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। और हम ही क्या इन तस्वीरों को देखकर तो आप भी यही कहेंगे की वाह नजर ना लगे इस खूबसूरत जोड़े को।
View this post on Instagram
आज जहाँ बॉबी हर एक के दिल पर छाये हुए हैं तो वही एक दौर ऐसा भी था जब बॉबी के पास फिल्म इंडस्ट्री में कोई काम ही नहीं बचा था जिसकी वजह से वह काफी तनाव में भी आ गए थे। तब उनकी पत्नी ने एक सपोर्ट सिस्टम की तरह उनका हर कदम पर साथ निभाया था। उस दौर में जब बॉलीवुड स्टार्स की शादियां लंबे समय तक नहीं चल पाती थी, तब बॉबी और तान्या की शादी को 25 साल पूरे हो चुके हैं और दोनों के बीच की बॉन्डिंग में आज भी कोई कमी नहीं आई है जो आज की युवा पीढ़ी के लिए वाकई एक इंस्पिरेशन हैं।
बता दे कि, सोशल मीडिया पर बॉबी देओल और तान्या देओल की शादी का एक वीडियो जमकर वायरल होता नज़र आ रहा है। जिस वीडियो में जो तस्वीर सामने आ रही है वह दोनों के शादी की है जिसमें गुलाबी जोड़े में उनकी पत्नी तान्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं, बॉबी देओल सफेद रंग की शेरवानी में बहुत डैशिंग दिखाई दे रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.