India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood Actor In Ayodhya, दिल्ली: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार पूरा देश पर बेसब्री से कर रहा है। इसमें बॉलीवुड सितारे भी है। जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भाव अवसर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहे हैं। ऐसे में एक्टर मनोज जोशी ने भी अपनी खुशी को जाहिर करते हुए रामलाल की स्वागत के लिए कुछ बातें बोली है।
मनोज जोशी ने जाहिर की खुशी
बॉलीवुड एक्टर मनोज जोशी ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कुछ बातें कही उन्होंने कहा, “यह एक अद्भुत एहसास है। हम एक दिव्य शक्ति का एहसास करने जा रहे हैं। हमारे राम लला आज ‘प्राणप्रतिष्ठित’ होंगे… कई वर्षों तक इतना लंबा इंतजार, हमारी कई पीढ़ियों ने इसके लिए इंतजार किया। अब इंतजार खत्म हो गया है।” ..यह बेहद भावुक पल है। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता…”
इसके साथ ही अंत में उन्होंने मंत्र उच्चारण कर अपनी बात का अंत किया जिस पर वे कहते हैं, “रामायण राम भद्राय रामचंद्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये: नमः”
कैलाश खेर ने गुनगुनाया गाना
राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर कैलाश खेर को एयरपोर्ट में स्पोर्ट किया गया। वही मीडिया के सामने उन्होंने भगवान राम के लिए कुछ पंक्तियाँ भी गाईं।
इस फिल्म में आखिरी बार दिखे थे एक्टर
बता दें कि एक्टर को आखिर बार ड्रीम गर्ल 2 में देखा गया थाा। इसके बाद वह 2024 में भी अपनी फिल्मों के साथ तैयार है। लेकिन अभी उनकी फिल्म के नाम की अनाउसमेंट नहीं हुई है।
ये भी पढ़े:
- Shri Ram Bhajan Play List: प्राण प्रतिष्ठा के खास दिन रामलला की भक्ति में हो जाएं लीन, सुने ये राम भजन\
- Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या में धूम, दुल्हन की तरह सजी रामनगरी
- Ram Mandir Songs: आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन को बनाए और भी खास, सुने ये गीत