Saif Ali Khan Worst Kissing Scene : बॉलीवुड में समय के साथ बोल्ड और लवमेकिंग सीन आम होते जा रहे हैं. अब अधिकतर कलाकार इस बात को पहले से समझकर आते हैं कि उन्हें फिल्मों में कभी न कभी ऐसे दृश्य करने ही पड़ सकते हैं. सैफ अली खान भी ऐसे ही कलाकारों में से हैं जिन्होंने कई फिल्मों में अपनी को-एक्ट्रेसेस के साथ इंटीमेट और किसिंग सीन दिए हैं.
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म हम तुम को लोगों ने काफी पसंद किया था, लेकिन इस फिल्म का एक किसिंग सीन दोनों कलाकारों के लिए काफी असहज रहा. एक पुराने इंटरव्यू और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ ने खुद इस सीन को “सिनेमा के इतिहास का सबसे खराब किस” कहा था. उन्होंने बताया कि सीन के दौरान वो बेहद असहज थे, क्योंकि रानी मुखर्जी खुद इस सीन को करने को लेकर सहज नहीं थीं.
रानी ने किया था किसिंग सीन से इंकार करने का अनुरोध
इस किसिंग सीन को लेकर रानी और सैफ के बीच बातचीत भी हुई थी. रानी ने सैफ से कहा था, “मैं चाहती हूं कि तुम इस सीन को करने से मना कर दो.” इस पर सैफ ने जवाब दिया था कि वो ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि ये निर्देशक और निर्माता का निर्णय था और उन्हें अपनी भूमिका निभानी थी. हालांकि, रानी को इस सीन को लेकर संदेह था और उन्होंने कहा था, “मुझे नहीं लगता कि हमें ऐसा करना चाहिए.”
असहजता से भरी किस
आखिरकार दोनों ने ये सीन शूट किया, लेकिन सैफ के अनुसार, ये बिल्कुल भी अच्छा एक्सपीरिएंस नहीं था. उन्होंने साफ कहा कि जब दोनों कलाकार ही असहज हों, तो वो सीन भी उतना ही अजीब बन जाता है. यही वजह है कि उन्होंने इस किस को अब तक का सबसे बेकार और अनकम्फर्टेबल किस बताया.
हालांकि इस एक एक्सपीरिएंस के बावजूद, रानी और सैफ ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. हम तुम के अलावा, दोनों ता रा रम पम, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक, कल हो न हो और बंटी और बबली 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
करीना के साथ सबसे ज्यादा बोल्ड सीन
अगर सैफ की अन्य फिल्मों की बात करें, तो उन्होंने सबसे ज्यादा बोल्ड और इंटीमेट सीन अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ किए हैं. कुर्बान और ओमकारा जैसी फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री को खूब सराहा गया था.