बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक आज प्रियंका चोपड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन उनका ये स्टारडम उन्हें उनकी खुद की बदौलत नहीं बल्कि उनकी मां मधु चोपड़ा की वजह से मिला है. प्रियंका चोपड़ा ने सिमी गरेवाल के साथ एक खास बातचीत में बताया कि उनकी मां ने बिना बताये उनके फोटो फेमिना मिस इंडिया में भेज दिया था.
अमेरिका से लौटीं और बरेली में 12वीं की पढ़ाई कर रही 17 साल की प्रियंका को अचानक पेजेंट्री में शामिल होना पड़ा, जिसकी उन्होंने कोई तैयारी नहीं की थी. यह अनियोजित एंट्री उनकी अनुकूलन क्षमता को दिखाती है, जिसने सरप्राइज को जीत में बदल दिया और भारत को मिस वर्ल्ड का ताज दिलवाया.
अप्रत्याशित एंट्री
प्रियंका ने सिमी गरेवाल को बताया: “मेरी मां ने ऐसे ही मजे-मजे में मेरी तस्वीरें भेज दीं, बस घर की आम तस्वीरें.” उनके छोटे शहर के परिवार में शोबिज का कोई इतिहास नहीं था, इसलिए स्टारडम के बारे में सोचना भी मुश्किल था. प्रियंका ने बताया कि यह बड़ा खुलासा एक आम से दिखने वाले दिन हुआ. प्रियंका ने बताया, “मैं मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक ‘मेरा नाम जोकर’ देख रही थी, तभी मुझे एक फोन आया. मैंने फोन उठाया और सुना, ‘हाय, मैं फेमिना से बोल रही हूं , मैं एला हूं. आपकी प्रारंभिक प्रतियोगिता चार दिन बाद है, और आपको इस होटल में आना है. लगभग 500 लड़कियों का चयन हो चुका है. मेकअप न करें, ऊंची हील पहनकर आएं, और हम आपसे वहीं मिलेंगे!’ फिर उन्होंने फोन काट दिया.”
हैरान प्रियंका ने जब घर पर पूछा कि फेमिना को कैसे पता चला कि मैं बरेली में रहती हूं, और मेरा नाम भी कैसे पता चला?” कुछ देर के बाद उनकी मां ने शरमाते हुए कबूल किया: “जानती हो, मैंने ही वो तस्वीरें भेजी थीं.”
बिकिनी राउंड की घबराहट
प्रियंका ने बताया कि स्विमसूट सेगमेंट से उन्हें सबसे ज्यादा डर लग रहा था. वो कहती हैं कि उन्हें अभी भी ये लगता है कि स्विमसूट राउंड में उन्होंने सबसे कम स्कोर किया होगा. इसे सबसे पहले फेस करने वालों में से एक होने के नाते, नए आने वाले के लिए यह एक्सपोजर बहुत ज़्यादा था. फिर भी, इस कमज़ोरी ने उनके हौसले को बढ़ाया, जिससे उन्हें फेमिना मिस इंडिया 2000 का खिताब और लंदन में मिस वर्ल्ड 2000 का ताज जीतने का आत्मविश्वास दिया.
फिल्मों में करियर की शुरुआत
मिस वर्ल्ड का ताज जीतने के बाद प्रियंका ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने तमिल फिल्म थमिझन (2002) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई (2003) में काम किया. उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं फिल्मों अंदाज (2003) और मुझसे शादी करोगे (2004) में मुख्य भूमिका निभाई और 2004 की रोमांटिक थ्रिलर ऐतराज में उन्हें विशेष पहचान मिली.
2015 से 2018 तक, चोपड़ा ने एबीसी थ्रिलर सीरीज़ क्वांटिको में एलेक्स पैरिश की भूमिका निभाई , और इस तरह वह किसी अमेरिकी नेटवर्क ड्रामा सीरीज़ में मुख्य भूमिका निभाने वाली पहली दक्षिण एशियाई बनीं.
प्रियंका चोपड़ा की बेमिसाल उपलब्धियां
प्रियंका चोपड़ा के नाम कई उपलब्धियां हैं. उन्हें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पांच फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं. 2016 में, भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया और टाइम पत्रिका ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल किया. फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में सूचीबद्ध किया और 2022 में, उन्हें बीबीसी 100 महिलाओं की सूची में शामिल किया गया.