बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना ने अपने लंबे और शानदार करियर में कई सुपरस्टार एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है-श्रीदेवी, रेखा, हेमा मालिनी से लेकर माधुरी दीक्षित तक, हर जोड़ी ने लोगों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े. लेकिन इन सबके बीच एक जोड़ी ऐसी भी रही, जिसे आज भी सिनेमाप्रेमी याद करते हैं- विनोद खन्ना और शबाना आजमी की जोड़ी.
साथ में की 7 से 8 फिल्में
विनोद खन्ना और शबाना आजमी ने साथ में करीब 7-8 फिल्मों में काम किया. IMDb की रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों की अधिकतर फिल्में हिट साबित हुईं. ‘कानून की पुकार’, ‘लहू के दो रंग’, ‘परवरिश’, ‘मुकद्दर का बादशाह’, ‘शक’, ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘जलियांवाला बाग’ जैसी फिल्मों में दोनों की जोड़ी ने लोगों को खूब प्रभावित किया.
इन फिल्मों में केवल एक्टिंग ही नहीं, बल्कि दोनों की केमिस्ट्री भी गजब की देखने को मिली. शबाना आजमी, जो अपने सशक्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं और विनोद खन्ना, जिनकी एक्टिंग हर किसी को बांध लेती थी, जब साथ आए तो पर्दे पर कुछ खास हुआ.
जब इंटीमेट सीन में सहारा बने विनोद खन्ना
एक दिलचस्प किस्सा खुद शबाना आजमी ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में शेयर किया था. फिल्म ‘शक’ के दौरान एक इंटीमेट सीन को लेकर शबाना काफी असहज महसूस कर रही थीं. उन्होंने ये सीन करने से लगभग मना ही कर दिया था. उस वक्त विनोद खन्ना ने न केवल उन्हें सहज किया, बल्किन हर चीज को अच्छे से संभाला भी.
शबाना ने बताया, “जब हमने रिहर्सल शुरू की, तो विनोद ने मेरा हाथ पकड़कर डायरेक्टर्स से पूछा- अगर मैं इसे ऐसे पकड़ूं तो ठीक रहेगा? कैमरे से मिस तो नहीं होगा? ये सब देखकर मुझे एहसास हुआ कि ये एक प्रोसेस है. मुझे कोई शर्मिंदगी महसूस नहीं होनी चाहिए.”
‘अमर अकबर एंथनी’ में शबाना की एंट्री
इसी इंटरव्यू में शबाना ने ये भी बताया कि फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ में उन्हें रोल विनोद खन्ना की जिद पर मिला था. दरअसल, शुरुआत में फिल्म में केवल नीतू सिंह और परवीन बॉबी को ही लीड रोल में लिया गया था. लेकिन विनोद खन्ना ने निर्माताओं से कहा कि उन्हें भी एक मजबूत लीडिंग लेडी चाहिए और तब शबाना आजमी की एंट्री हुई.
विनोद खन्ना सिर्फ एक शानदार एक्टर नहीं थे, बल्कि एक ऐसे सह-कलाकार भी थे जो अपने साथियों की परवाह करते थे. शबाना आजमी के साथ उनका संबंध इस बात का प्रमाण है कि वे प्रोफेशनलिज्म और सहानुभूति दोनों को साथ लेकर चलते थे.