बॉलीवुड में फिल्मों की चमक-धमक के साथ-साथ एक्टर्स के बीच की छोटी-छोटी कहानियां भी काफी रोचक होती हैं. खासकर जब बात आती है इंटिमेट सीन की, तो कई सितारे खुलकर अपने एक्सपीरिएंस शेयर करते हैं. इन एक्सपीरिएंस में कुछ मजेदार, कुछ हैरान कर देने वाले और कुछ बेहद इंसानियत भरे पल होते हैं. हाल ही में फेमस एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी अपनी पहली ऑनस्क्रीन किसिंग सीन से लेकर एक अजीबोगरीब एक्सपीरिएंस तक कई बातें बताई हैं.
विद्या बालन ने बताया कि उनका पहला ऑनस्क्रीन किसिंग सीन बॉलीवुड के फेमस एक्टर संजय दत्त के साथ था. इस एक्सपीरिएंस को वो आज भी बेहद खास और यादगार मानती हैं. उन्होंने बताया कि सीन की शूटिंग से पहले संजय दत्त उन्हें कंफर्टेबल करने के लिए सुबह-सुबह उनसे मिलने आए थे. संजय दत्त ने उनसे खुलकर बातचीत की और समझाया कि सीन को कैसे किया जाना चाहिए ताकि दोनों सहज महसूस करें. शूटिंग के बाद संजय दत्त ने विद्या के माथे पर प्यार से किस करके उनका हौसला बढ़ाया, जिससे विद्या की नर्वसनेस खत्म हो गई.
बिना ब्रश किए आए एक्टर का
विद्या बालन ने एक और मजेदार लेकिन थोड़ा असहज एक्सपीरिएंस भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि एक बार उनके को-स्टार (जिनका नाम उन्होंने नहीं लिया) इंटिमेट सीन के लिए सेट पर आए थे, लेकिन उन्होंने खाना खाने के बाद अपने दांत साफ नहीं किए थे. विद्या ने कहा कि वे लहसुन और सोया सॉस की तेज बदबू महसूस कर रही थीं, जिससे उनके लिए सीन करना काफी मुश्किल हो गया. हालांकि, उन्होंने उस वक्त अपने को-स्टार को मिंट्स या कुछ ऑफर नहीं किया क्योंकि वो इंडस्ट्री में नई थीं और डरी हुई थीं. विद्या ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो सोच रही थीं कि क्या उनके उस एक्टर का कोई पार्टनर नहीं है, जो उन्हें इस बारे में बता देता.
इंडस्ट्री में नए कलाकारों के चैलेंज
विद्या के ये एक्सपीरिएंस बॉलीवुड की उस हकीकत को भी बयां करते हैं, जो अक्सर पर्दे के पीछे छिपी रहती है. नए कलाकारों को कई बार ऐसे मुश्किल हालात का सामना करना पड़ता है, जहां वे अपनी बात खुलकर नहीं कह पाते. कई बार सेट पर असहज परिस्थितियां होती हैं, लेकिन इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए उन्हें सब सहना पड़ता है. विद्या बालन का ये खुलापन और उनकी बातें न केवल मनोरंजक हैं, बल्कि ये दिखाती हैं कि सितारों के भी अपनी सीमाएं और स्ट्रगल होते हैं.
बॉलीवुड की चमक-धमक के पीछे कई ऐसी कहानियां छिपी हैं, जो हमें ये याद दिलाती हैं कि सितारे भी इंसान हैं. विद्या बालन का ये एक्सपीरिएंस बताता है कि कैसे सहानुभूति, समझदारी और थोड़ी हिम्मत से किसी भी असहज परिस्थिति को बेहतर बनाया जा सकता है.