Bollywood Bold Actresses: हिंदी सिनेमा के पुराने दौर में शर्मीले गाने, भीगी साड़ी, झाड़ी के पीछे छुप जाने वाले सीन देख लोग शरमा जाते थे. लेकिन बॉलीवुड में बोल्डनेस की असली क्रांति दबी आवाज में नहीं हुई, बल्कि खुलकर सामने आई। आज उन अभिनेत्रियों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने पर्दे पर कुछ ऐसा किया, जो विवादों में रहा है और उन्हें बेहद ही हॉट और एक्ट्रेस की सूची में शामिल कर दिया गया.
सिमी गरेवाल
बोल्डनेस के मामले में सबसे पहला कदम सिमी गरेवाला ने साल 1972 में उठाया था. उस दौर में पर्दे पर किस लेना भी खराब माना जाता था. शशि कपूर के साथ फिल्म ‘सिद्धार्थ’ (1972) में सिमी का टॉपलेस सीन न सिर्फ बोल्ड था, बल्कि बेहद चर्चित था। फिल्म को सेंसरशिप की कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा और यह एक ऐतिहासिक टॉपलेस विवाद बन गई, जिसने आगे आने वाली अभिनेत्रियों के लिए जोखिम और कई रास्तों को खोलने का काम किया.
जीनत अमान
साल 1978 में आई फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में जीनत अमान ने कामुकता की एक नई परिभाषा दी. उन्होंने एक गीली और ट्रांसपेरेंट सफेद साड़ी पहन तहलका मचा दिया था.
मंदाकिनी
राज कपूर के निर्देशन में साल 1985 में फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से कमाल कर दिया था. एक्ट्रेस ने बहते झरने के नीचे ट्रांसपेरेंट सफेद साड़ी में मंदाकिनी का सीन एक आदर्श दृश्य बन गया. सुपर हॉट से भरपूर इस सीन ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी थी.
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत ने साल 2003 में आई फिल्म ‘ख्वाहिश’ में 17 KISS सीन किए थे, जिसने सभी मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी थीं. लेकिन उन्होंने इससे भी आगे बढ़कर फिल्म ‘हिस्स’ में कई सुपर हॉट सीन किए. इसके बाद अभिनेत्री की बोल्ड एक्ट्रेस में चर्चा होने लगी.
राधिका आप्टे
बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे बोल्ड अंदाज के लिए फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हैं. राधिका ने कुछ फिल्मों में तो सारी हदें पार कर दी थीं. बोल्डनेस के साथ साथ राधिका को उनके एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है. राधिका को वेब सीरीज की क्वीन कहा जाता है. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों और सीरीज में बोल्ड लुक देकर सनसनी मचा दी थी.