India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood Celebs In Ayodhya, दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरा देश उत्साह मना रहा है। चारों तरफ “जय श्री राम” के नारे गूज रहे हैं। वही 22 जनवरी के इंतजार में सभी लगे हुए हैं कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कब होगा और कब वह इसका आनंद ले पाएंगे। वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा में बॉलीवुड से भी कई हस्तियां शामिल हो रही है। जो धीरे-धीरे अयोध्या पहुंच रही है।

मधुर भंडारकर के साथ की विवेक अयोध्या के लिए हुए रवाना

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय और फिल्म मेकर मधुर भंडारकर भी मुंबई से अयोध्या के लिए रवाना हो चुके हैं। विवेक ओबेरॉय और मधुर भंडारकर 10:15 पर फ्लाइट से सीधा अयोध्या पहुंचेंगे। वहीं दोपहर 12:30 बजे के करीब वह लैंड करेंगे साथ ही बता दे के अयोध्या पहुंचने से पहले दोनों स्टार्स ने एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस ऐतिहासिक पल में अपनी मौजूदगी को शेयर करते हुए दोनों सितारे काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। Bollywood Celebs In Ayodhya

मधुर भंडारकर के साथ की विवेक अयोध्या के लिए हुए रवाना

अनुपम खेर ने अयोध्या से पहले शेयर किया वीडियो

अनुपम खेर 12:30 बजे की फ्लाइट से अयोध्या जाएंगे और 2:45 पर सीधा अयोध्या लैंड करेंगे। अयोध्या पहुंचने से पहले एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह कश्मीरी हिंदू की तरह राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने वाले हैं।

अयोध्या पहुंची कंगना

इसके साथ ही बता दे कि शनिवार को कंगना रनौत भी अयोध्या पहुंच चुकी है। एयरपोर्ट से एक वीडियो भी उनके सामने आया था। जिसमें एक्ट्रेस को अयोध्या धाम के दर्शन करने के लिए एक्साइड देखा गया था।

यह सिलेब्रेट भी होंगे प्राण प्रतिष्ठा में शामिल

आखिर में बता दे की भव्य समारोह में और भी कई सितारे शामिल होने वाले हैं। कंफर्म लिस्ट के मुताबिक बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुपम खेर, रजनीकांत, चिरंजीवी, प्रभास जैसे सितारे शामिल हो रहे हैं।

इतना ही नहीं टीवी जगत से राम, सीता और लक्ष्मण अयोध्या पहुंच चुके हैं। जिनकी वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

ये भी पढ़े: