संबंधित खबरें
दूसरे देश को कैसे और कितनी देर में लगती है Nuclear Attack की भनक? हैरान करके रख देगी यह गजब की तकनीक
सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले दुनिया के 5 देश, खतरनाक मुस्लिम देश भी शामिल, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश
मुसलमानों के लिए 'हराम' हैं ये '7' चीजें, नफरनामानी करना अल्लाह की नजर में माना जाता है अजीम गुनाह
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bollywood Drugs Connection : बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन नई बात नहीं हैं। कहते हैं कि जहां पैसा हो चमक-दमक हो वहां ड्रग अपने आप पहुंच जाता है। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के साथ है। यहां की हसीन और रंगीन दुनिया में नशीले पदार्थों का अपना एक खास स्थान है।
पिछले कई दशकों से नशे की लत में पड़कर पता नहीं कितने सीने स्टार अपना करियर खत्म कर चुके हैं। बहुत से सिने स्टार की मौत भी इसी के चलते हो चुकी हैं। यहां पर उनका नाम बताना जरूरी नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कुछ उन सुपर स्टार के बारे में जिन्होंने ड्रग लेना शुरू किया तो उनके जीवन में भूकंप आ गया। कुछ तो इससे संभल गए परंतु कुछ ने अपना करियर ही दांव पर लगा दिया।
जब बॉलीवुड का नाम ड्रग के साथ जुड़ता है तो यहां पर एक नाम है जो हमेशा चर्चा में आ जाता है। वह है संजय दत। अपने समय के स्टार अभिनेता संजय दत्त अपने जीवन में कई बार विवादों में रहे। उनके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। संजय का नाम इस मामले में सबसे पहले 1982 जुड़ा था। जिसमें इनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। संजय ड्रग्स के मामले में 5 महीने तक जेल में रह चुके हैं।
ड्रग इस्तमाल करने के मामले में फरदीन खान का नाम भी काफी ज्यादा चर्चित हुआ था। हुआ यूं था कि वर्ष 2001 में फरदीन खान कोकीन खरीदते हुए पकड़े गए थे। जिसके बाद यह खबर लंबे समय तक मीडिया में छाई रही थी। वहीं 2011 में फरदीन ने एनडीपीएस कोर्ट में अपने खिलाफ केस न चलाए जाने के लिए अर्जी दी थी, जो मंजूर हो गई थी।
अभिनेता विजय राज ने बहुत सारी फिल्मों में सह अभिनेता का कार्य किया। वह अच्छे अभिनेता की पहचान बॉलीवुड में बना चुके हैं। इसके बाद उनका नाम 2005 में उस समय ड्रग केस से जुड़ा जब दुबई हवाई अड्डे पर पर उनसे ड्रग मिली और वहां की स्थानीय पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
अपने समय के वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद महाजन के पुत्र राहुल महाजन भी ड्रग केस में फंस चुके हैं। 2006 में उन्हें ड्रग्स की ओवरडोज के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें राहुल ने खुद स्वीकारा था कि उन्होंने ड्रिंक के साथ कोकीन की ओवरडोज ले ली थी। जब महाजन का यह बयान सामने आया तो पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए गिरफ्तार भी किया था।
अपने समय के महशूर अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह के पुत्र व अभिनेता रणबीर कपूर का नाम भी इस सूची में शामिल है। इस बात का जिक्र खुद रणबीर कपूर कर चुके हैं। उनका कहना था कि जब वह स्कूल में थे तब वह ड्रग्स लेने लगे थे। जिसके चलते उन्हें इसकी लत लग गई थी। उन्होंने फिल्म रॉकस्टार के समय भी ड्रग्स ली थी।
Also Read : Bollywood Drugs Connection आज से नहीं, दशकों से रहा है बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.