Bollywood Low-Budget Superhit Film: बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी होती है, जो काफी बड़े बजट में बनती हैं और मेकर्स फिल्म को मजेदार बनाने के लिए रोमांटिक गाने भी डालते हैं, ताकि फिल्म हिट, फिर भी फिल्में थिएटर पर पिट जाती है. लेकिन हम यहां एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं, जो बेहद कम बजट में बनी थी और उस फिल्म में ना ही कोई गाना था ना ही इंटरवल दिया गाया था, फिर भी यह सुपरहिट साबित हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी.
बिना गानों के रिलीज हुई फिल्म ‘इत्तेफाक’
हम बात कर रहे हैं 1969 में रिलीज हुई फिल्म ‘इत्तेफाक’ की. यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में राजेश खन्ना और नंदा मुख्य भूमिका में थे. यह सुपरहिट फिल्म कई मायनो से खा थी. सबसे बड़ी बात यह थी की, इस फिल्म में एक भी गाना नहीं था. इसके अलावा फिल्म इत्तेफाक’ को बिना किसी इंटरवल के थिएटर्स पर लोगों को दिखाया गया था. उस दौर में यह किसी भी रिस्क से कम नहीं था, क्योंकि उस समय फिल्में नें गोनों को भरभर के डाला जाता था. ऐसे में इस फिल्म को बिना गानों के देखना दर्शकों के लिए अनोखा अनुभव था और मेकर्स के लिए यह बड़ा रिस्क भी हो सकता था.
फिल्म ‘इत्तेफाक’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इतनी ही नहीं, जहा उस दौर में कम टेक्नोलॉजी की वजह से फिल्मों को बनने में सालों लग जाते थे, जब इस फिल्म की शूटिंग को महज 20 दिनों के अंदर खत्म किया गया था. इन सब के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा गई और छप्पर फाड़ कमाई करी. फिल्म के सुपरहिट होने की वजह फिल्म की कहानी थी, जो सस्पेस और थ्रिलर से भरी थी, जिसकी वजह से दर्शक आखिरी सीन तक सीट से उठ नहीं पाए. फिल्म ‘इत्तेफाक’ का बजट सिर्फ 50 लाथ था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर 85 लाख रुपये और विश्व स्तर पर लगभग 1.70 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यही वजह है कि फिल्म ‘इत्तेफाक’ को आज भ बॉलीवुड की सबसे अलग और यादगार फिल्मों में गिना जाता है. क्योंकि यह बॉलीवुड फिल्म साबित करती है कि गाने और बड़ा बजट नहीं, बल्कि मजबूत कहानी फिल्म को सुपरहिट बनाती है.