बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने लंबे करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी खूबसूरती, अभिनय क्षमता और डांसिंग स्किल्स ने उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बना दिया. लेकिन हर कलाकार के करियर में एक ऐसा मोड़ आता है, जब सफलता का सिलसिला टूटता है. माधुरी के साथ भी ऐसा ही हुआ जब 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘कोयला’ बुरी तरह फ्लॉप हो गई.
कोयला एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी जिसमें माधुरी दीक्षित और शाहरुख खान मेन रोल में थे. इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि इसमें एक हिट जोड़ी के साथ-साथ राकेश रोशन जैसे शानदार निर्देशक का नाम जुड़ा था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और बड़े पैमाने पर फ्लॉप साबित हुई.
डायरेक्टर राकेश रोशन ने लगाया आरोप
फिल्म की असफलता से जहां निर्माता और निर्देशक राकेश रोशन को भारी नुकसान हुआ, वहीं उन्होंने इसके लिए एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को जिम्मेदार ठहरा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राकेश रोशन ने यहां तक कहा कि माधुरी उस समय उतनी ‘सुंदर’ नहीं लग रही थीं कि लोगों का दिल जीत पाएं. ये बयान माधुरी के लिए काफी चौंकाने वाला और आहत करने वाला था. बताया जाता है कि इस टिप्पणी से वो बेहद निराश और दुखी हो गई थीं.
माधुरी ने दोबारा नहीं किया राकेश रोशन के साथ काम
कोयला की नाकामी और उस पर आए विवाद के बाद माधुरी और राकेश रोशन के बीच रिश्ते बदल गए. ऐसी भी रिपोर्ट्स सामने आईं कि इस फिल्म के बाद माधुरी ने राकेश रोशन के साथ फिर कभी काम नहीं किया.
ऋतिक रोशन ने बताई पिता की मुश्किलें
एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने बताया कि कोयला की असफलता का असर उनके परिवार पर भी पड़ा था. उन्होंने कोमल नाहटा से बातचीत में कहा था कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद घर की आर्थिक स्थिति डगमगाने लगी थी. राकेश रोशन ने जो भी पैसे कमाए थे, वे गलत निवेशों में चले गए और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा.
कोयला सिर्फ एक फिल्म की नाकामी नहीं थी, बल्कि इससे जुड़ी कई कहानियां, आरोप-प्रत्यारोप और टूटे रिश्ते भी सामने आए. ये घटना ये भी दिखाती है कि बॉलीवुड में असफलता का बोझ अक्सर कलाकारों पर डाल दिया जाता है – चाहे वो सही हो या नहीं.