Bollywood First Lip Lock Scene: सिनेमा की दुनिया में एक दौर था, जब बोल्ड कंटेट की सख्त मनाही थी. लेकिन फिर एक समय आया, जब बड़े पर्दे पर ये सब खुलकर होने लगा. फिर सवाल उठता है कि आखिर कब पहली बार हिंदी सिनेमा में ऑनस्क्रीन किसिंग सीन को फिल्माया गया था. आपको बता दें कि पहला किसिंग सीन एक-दो नहीं, बल्कि चार मिनट तक चला था. इस दृश्य को लेकर बहुत बवाल मचा था. जानिए आखिर किस फिल्म में था वो सीन.
कौन सी फिल्म थी?
आज से करीब 92 साल पहले 1933 में बॉलीवुड फिल्म ‘कर्मा’ रिलीज हुई. यह ऐसी पहली फिल्म थी जिसमें बड़े पर्दे पर किसिंग सीन को दिखाया गया था. इसमें देविका रानी और हिमांशु राय ने अभिनय किया था. ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म ‘कर्मा’ में दिखाए गए किस सीन ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था. जब सिनेमाघरों में यह फिल्म रिलीज हुई, तो ये बुरी तरह फ्लॉप हुई. हालांकि, विदेशों में इसे खूब पहचान मिली और आम जनता के बीच इसने अपार लोकप्रियता हासिल की.
चार मिनट तक चला था किसिंग सीन
आपको बता दें कि देविका रानी और हिमांशु राय के बीच चार मिनट का ये लंबा लिप-लॉक सीन था. दोनों असल जिंदगी में भी कपल थे और कुछ महीने पहले ही उनकी शादी भी हुई थी. इसी कारण इस सीन को फिल्माने में मेकर्स और एक्टर्स को सहजता हासिल हो सकी. लेकिन इस सीन को लेकर खूब बवाल मचा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देविका रानी की फिल्म ‘कर्मा’ को 1933 में रिलीज होने के बाद भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था, क्योंकि इसमें चार मिनट के किसिंग सीन थे. बाद में ‘कर्मा’ को हिंदी में ‘नागन की रागिनी’ के नाम से रिलीज किया गया था. देविका रानी के इस ऑन-स्क्रीन किस ने सभी रूढ़ियों को तोड़ दिया और विवादों को जन्म देने का काम किया था. लेकिन इसी के बाद फिल्मों में बोल्डनेस का एक चलन चल गया था.