संबंधित खबरें
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
व्हाइट शर्ट, आंखों पर चश्मा… 6 दिन बाद हॉस्पिटल से मुस्कुराते हुए बाहर आए अभिनेता Saif Ali Khan, रीढ की हड्डी में घुसा था चाकू
Saif Ali Khan की जान बचाने वाले ड्राइवर को क्या ईनाम मिला? किराया लेने से कर दिया था मना…अब हुआ मालामाल
India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood News: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टरर्स में से एक हैं, विक्की डोनर और ड्रीम गर्ल के एक्टर की कई फिल्में ब्लॉक बस्टर साबित हुई हैं, वहीं एक बार फिर आयुष्मान एंटरटेनिंग ड्रामा ड्रीमगर्ल 2 के साथ सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। इस फिल्म की कहानी लड़कियों कि खूबसूरत आवाज़ निकाल कर मर्दो को अपना दीवाना बनाने वाली पूजा (आयुषमान खुराना) से जुड़ी है। जिसके ट्रेलर को फैंस ने बेहद पसंद किया है।
2012 में विक्की डोनर के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना शुरू से ही फिल्मों के सिलेक्शन में काफी चूजी रहे हैं, 38 साल के आयुष्मान खुराना के चैलेंजिंग रोल्स की ओर झुकाव ने उन्हें इंडस्ट्री में खुद को एक सुपर स्टार के रूप में स्थापित करने में मदद करी है। वहीं इस दौरान आयुष्मान ने कुछ ऐसे प्रोजेक्ट भी थे जिन्हें करने से मना कर दिया था आइए जानते है कौन-कौन सी है वो फिल्में-
आयुष्मान खुराना ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया की फिल्म मेकर अमर कौशिक की ‘स्त्री’ का हिस्सा बनने का मौका उन्होंने ठुकरा दिया था और इस फैसले पर बाद मे उन्हे पछतावा हुआ था। यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी थी जिसमे राजकुमार राव लीड रोल प्ले किया है, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़+ रु की कमाई की थी
आयुष्मान को फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने फिल्म ‘हंगामा 2’ में एक रोल ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने कुछ वजहों से इस प्रपोजल को ठुकरा दिया था, इसी को कंफर्म करते हुए, प्रियदर्शन ने मिजान जाफरी को बताया कि फिल्म का कॉन्स्पेट खुराना, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन जैसे कुछ एक्टर्स के लिए था, लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सभी ने इसे ठुकरा दिया था। 2021 की कॉमेडी-ड्रामा में परेश रावल और प्रणिता सुभाष भी अहम भूमिका में थे।
आयुष्मान खुराना ने लस्ट स्टोरीज को भी ठुकरा दिया था, बाद में विक्की कौशल ने फिल्म मेकर करण जौहर की कहानी में मुख्य भूमिका निभाई थी, कई रिपोर्टों से पता चलता है कि शुरुआत में आयुष्मान को रोल ऑफर किया गया था लेकिन किन्हीं वजहों से उन्होंने इसे ठुकरा दिया था।
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना की Dream Girl 2 का नया गाना ‘जमनापार’ हुआ रिलीज, पूजा की अदाओं के दीवाने हुए लोग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.