ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Bollywood News: पत्थर का ड्रेस पहन उर्फी अपने हेटर्स को देना चाहती हैं ये संदेश, कैप्शन में लिखी ये बात

Bollywood News: पत्थर का ड्रेस पहन उर्फी अपने हेटर्स को देना चाहती हैं ये संदेश, कैप्शन में लिखी ये बात

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : August 20, 2022, 3:19 pm IST
ADVERTISEMENT
Bollywood News: पत्थर का ड्रेस पहन उर्फी अपने हेटर्स को देना चाहती हैं ये संदेश, कैप्शन में लिखी ये बात

Urfi Javed

Bollywood News:

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेशक बिग बॉस ओटीटी में चंद दिनों के लिए नजर आई थीं, लेकिन लोगों के नजर में वो शो से बाहर होने के बाद आई । उर्फी अपने अलग-अलग आउटफिट से लोगों को हैरानी में डाल देती हैं। कभी वह प्लास्टिक बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं तो कभी उर्फी सैफ्टी पिन से बनी ड्रेस पहने दिखती हैं। एक्ट्रेस अपने अंदाज और कपड़ों की वजह से चर्चओं में बनी रहती हैं। आए दिन उनकी कोई ना कोइ वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल होता ही रहता है। लोगों का मानना है की उर्फी को कोई नापसंद कर सकता है पर नजर अंदाज करना बेहद मुश्किल है।

उर्फि का वायरल हो रहा है ये वीडियो

अभिनेत्री उर्फी जावेद हर दिन अपने एक से बढ़कर एक बोल्ड लुक को लेकर छाई रहती हैं। हर दिन फैंस को उर्फी के बोल्ड लुक का इंतजार रहता है और ऐसे में एक्ट्रेस भी अपने फैंस को खुश करने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में उर्फी ने अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, उर्फी ने अपने इस लुक के साथ खास मैसेज भी दिया है। उर्फी जावेद स्टोन्स से बनीं ड्रेस में अपना हुस्न दिखाती नजर आ रही हैं। स्टोन्स को ब्रालेट और मिनी स्कर्ट की तरह पिरोकर उर्फी ने जिस बिंदास अंदाज में कैरी किया वो शानदार है। उर्फी ने अपने इस लुक को सर्कल ईयरपीस और बालों का बन बनाकर पूरा किया

उर्फी नें वीडियो के जरीए दिया ये संदेश

उर्फी का ये लुक और भी खास बनाने का काम किया उनके द्वारा लिखे कैप्शन ने दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इस वीडियो और लुक के साथ खास संदेश भी दिया है। वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि उर्फी के ऊपर कुछ पत्थर आते दिखाई दे रहे हैं जिन्हें उर्फी ने कैच किया और फिर इनकी ड्रेस तैयार कर ली। इसके साथ ही उर्फी ने एय यूजर का कमेंट भी शेयर किया है जिसने लिखा था, “इसको पत्थर से मारना चाहिए।” साफ इस इस वीडियो के जरिए उर्फी संदेश देना चाहती हैं कि उन्हें कैसी भी बातें कहे वो बेफिक्र होकर हर किसी बात को कॉम्प्लिमेंट की तरह लेती हैं और अपनी क्रिएटिविटी को अलग लेवल पर ले जाती हैं।

ये भी पढ़े- रणदीप हुड्डा बर्थडे :  कभी करते थे वेटर की नौकरी, आज हैं बॉलीवुड के सुपर स्टार

 

 

 

Tags:

BollywoodEntertainmentUrfi JavedUrfi Javed AgeUrfi Javed Bold PhotosUrfi Javed boyfriendUrfi Javed fatherUrfi Javed Hot PhotosUrfi Javed hot videoUrfi Javed instagramUrfi Javed Latest LookUrfi Javed videos

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT