संबंधित खबरें
70 साल के एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, क्रिटिकल कंडीशन में हुए अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'देवा' का पहला गाना 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे एक्टर के डांस मूव्स
संगीत के सरताज इस सिंगर ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला संग रचा ली थी शादी? 4 शादी होने के बावजूद भी बोले- 'औरतों को पहले…'
'चलो बुर्का पहनो', नमाज पढ़ो…', शाहरुख खान ने गुस्से से बौखलाकर पत्नी से कही ये बात, सुनकर परिवार के उड़ गए थे होश
CM पेमा खांडू ने अरुणाचली एक्ट्रेस को BB-18 में जिताने के लिए उठाया बड़ा कदम, खुद पोस्ट कर लोगों से की ये खास अपील
अदा शर्मा ने बताई सनातन धर्म की परिभाषा, हर जीव को कहा एक परिवार का हिस्सा, नॉनवेज खाने वालों को दे डाली नसीहत
India News (इंडिया न्यूज), Kapoor Family Met PM Narendra Modi: कपूर परिवार 14 दिसंबर को बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की 100वीं जयंती मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है, और इस खास अवसर पर परिवार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान परिवार के सभी सदस्य, जिनमें बड़ों से लेकर बच्चों और बहू-दामाद तक शामिल थे, प्रधानमंत्री से मिलने पहुंचे। कपूर परिवार के सभी सदस्य इस पल को खास बनाने के लिए काफी उत्साहित थे, और इस खास मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं।
हालांकि, इस मुलाकात का एक दिलचस्प और हंसी से भरा पल भी सामने आया, जब राज कपूर की बेटी रीमा जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी’ कहा, लेकिन उनकी जुबान लड़खड़ा गई। यह क्षण कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एएनआई ने इस पूरे दृश्य का वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और कपूर परिवार के सदस्य एक-दूसरे से हंसी-ठिठोली करते नजर आए।
वीडियो में रणबीर कपूर पीएम मोदी से बातचीत करते हुए बताते हैं कि कपूर परिवार के सदस्य एक हफ्ते से यह डिसाइड नहीं कर पा रहे थे कि प्रधानमंत्री को किस नाम से संबोधित करें – ‘प्रधानमंत्री जी’, ‘पीएम’ या फिर ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’? रणबीर कपूर ने बताया कि कैसे उनकी बुआ, रीमा जैन, उन्हें रोज फोन करके यह पूछती थीं कि क्या यह तरीका सही होगा या नहीं। रणबीर की यह बात सुनकर प्रधानमंत्री मोदी भी मुस्कुराए और उन्हें कहा, “मैं भी आपके परिवार का हूं, आप मुझे जो चाहें वह कह सकते हैं।”
Look Back 2024: साल 2024 में ये मशहूर एक्टर्स रहे गुम-नाम, नहीं दिखी एक भी मूवी, देखें पूरी लिस्ट
#WATCH | Delhi: Ahead of the 100th birth anniversary of legendary actor-filmmaker Raj Kapoor on December 14, members of the Kapoor family yesterday extended an invitation to Prime Minister Narendra Modi.
Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Kareena Kapoor Khan, Saif Ali Khan, Karisma… pic.twitter.com/tdS89Ecvnm
— ANI (@ANI) December 11, 2024
इस हंसी-मजाक के बीच, जब रीमा जैन ने माइक पकड़कर पीएम मोदी से बात करने की कोशिश की, तो वह ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी’ कहने में थोड़ी जटिलता महसूस करने लगीं और उनकी जुबान लड़खड़ा गई। यह देखकर प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्मी अंदाज में कहा, “कट!” यह सुनते ही कपूर परिवार के सभी सदस्य हंसी से लोटपोट हो गए, और माहौल हल्का और खुशमिजाज हो गया।
यह एक मजेदार और दिलचस्प पल था, जो कपूर परिवार की इस खास मुलाकात को और भी यादगार बना गया। पीएम मोदी का फिल्मी अंदाज और कपूर परिवार का उत्साह एक बेहतरीन मिश्रण था, जिसने इस मुलाकात को न केवल एक औपचारिक अवसर, बल्कि एक खुशगवार और मनोरंजक अनुभव बना दिया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.