Ronnie Screwvala: मनोरंजन जगत या कहें ग्लैमर की दुनिया में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने कुछ खास कमाल नहीं किया. लेकिन आज वो करोड़ों और अरबों की संपत्ति के मालिक हैं. इस लेख में हम एक सेलेब से आपको रूबरू करवाएंगे, जो कभी केबल की कंपनी में काम करता था. फिर उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और लगातार पांच फ्लॉप फिल्में दीं. इससे उन्हें गहरा धक्का लगा. और आज वही शख्स कई हजार करोड़ का मालिक है. चलिए जानते हैं कि आखिर कौन है वो शख्स.
कौन है वो अरबपति?
हम बात कर रहे हैं रॉनी स्क्रूवाला की, जिनका असली नाम रोहिंटन सोली स्क्रूवाला है. रॉनी RSVP मूवीज, यूटीवी ग्रुप, स्वदेश फाउंडेशन, यूनिलेजर वेंचर्स, अपग्रैड और AIESEC India के फाउंडर हैं। चीन में साल 2025 में एक रिपोर्ट आई, जिसमें रॉनी स्क्रूवाला को बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे अमीर प्रोड्यूसर बताया गया. आपको बता दें कि रॉनी के पास कुल 13,314 करोड़ रुपये की संपत्ति की है. ये पैसे इतने हैं कि इसमें कई बड़े-बड़े सितारों की कुल नेटवर्थ समा जाए.
कभी केबल ऑपरेटर थे रॉनी
रॉनी स्क्रूवाला ने अपने बिजनेस लाइन की शुरुआत एक केबल कंपनी की स्थापना के साथ की, जो मुंबई में स्थित है. स्क्रूवाला को ही भारत में केबल टीवी की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है. आपको बता दें कि रॉनी ने 1985 में दूरदर्शन पर ‘मशहूर महल’ नामक एक क्विज शो की मेजबानी की थी. इसके अलावा इन्होंने कई और बिजनेस किए, जिसमें टूथब्रश बनाने वाली कंपनी की शुरुआत, स्वदेश फाउंडेशन भी स्क्रूवाला ने चलाए.
बॉलीवुड में दीं लगातार पांच फ्लॉप फिल्में
रॉनी स्क्रूवाला ने सिनेमाई दुनिया में भी बतौर निर्माता कदम रखा. उन्होंने RSVP मूवीज की स्थापना की. उनकी बतौर प्रोड्यूसर पहली फिल्म ‘दिल के झरोके’ में साल 1997 में रिलीज हुई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई, जिसमें मनीषा कोइराला, मामिक सिंह और विकास भल्ला मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद उनकी लगातार पांच फिल्में फ्लॉप हुईं, जो बड़ी बात थी. साथ ही स्क्रूवाला ने कुछ ऐसी भी फिल्में निर्मित की, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. इनमें ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘रात अकेली है’, ‘सैम बहादुर’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ जैसे नाम शामिल हैं.
शाहरुख, अमिताभ से भी अमीर हैं स्क्रूवाला
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान की कुल संपत्ति की बात करें, तो उनके पास 12 हजार करोड़ के आस-पास की संपत्ति है. ऐसा ही कुछ बिग बी के साथ भी हैं. वहीं रॉनी स्क्रूवाला के पसा 13,314 करोड़ रुपये हैं, जो बहुत अधिक हैं.