Live
Search
Home > मनोरंजन > पहले कपड़े बदलते हुए वीडियो वायरल, फिर गाने में अश्लील मूव्स ; इस हसीना ने फुटेज के लिए कर डाली सारी हदें पार

पहले कपड़े बदलते हुए वीडियो वायरल, फिर गाने में अश्लील मूव्स ; इस हसीना ने फुटेज के लिए कर डाली सारी हदें पार

उर्वशी रौतेला ने अपनी खूबसूरती, ग्लैमरस स्टाइल और बोल्ड पब्लिक पर्सनैलिटी से हमेशा लोगों का ध्यान खींचा है, चाहे बाथरूम वीडियो हो, अफेयर अफवाहें, मंदिर विवाद या फिल्म और इवेंट विवाद, हर बार उनका नाम सुर्खियों में रहा.

Written By: Anuradha Kashyap
Last Updated: September 22, 2025 13:58:27 IST

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक है उनका ग्लैमरस अंदाज अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बन जाता है और लोग उनके दीवाने हो जाते हैं, लेकिन खूबसूरती के साथ-साथ उनका नाम अक्सर कंट्रोवर्सी में भी घिर जाता है.  उर्वशी का नाम काफी सारी ऐसी कंट्रोवर्सी में जुड़ा है जिसे सुनकर लोग भी हैरान हो जाते हैं और जमकर उन्हें ट्रोल करते हैं और खरी खोटी सुना देते हैं. 

बाथरूम वीडियो हुआ था लीक 

एक टाइम पर उर्वशी का बाथरूम वीडियो वायरल हुआ था , वीडियो में उर्वशी कपड़े बदलते हुए दिखाई दे रही थी. फैंस और मीडिया में इस बात का हंगामा मच गया था बाद में उर्वशी ने सफाई दी कि ये उनकी फिल्म घुसपैठियों का सीन था जिसे प्रमोशंस के लिए लीक किया गया था. इस बयान के बाद वह काफी ज्यादा ट्रोल हुई थी और फैंस ने वीडियो देखकर काफी मजे  लिए और कई लोग ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. 

क्रिकेटर के साथ जुड़ चुका है नाम

उर्वशी का नाम इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ा था, उनके रिश्तों और अफेयर को लेकर भी काफी खबरें भी सामने आई थी.  एक इंटरव्यू में उन्होंने बिना नाम लिए मिस्टर आरपी  का जिक्र भी किया था जिसके बाद फैंस के बीच सनसनी मच गई थी इसके बाद ऋषभ पंत ने इस पर काफी नाराजगी जाहिर की, लेकिन तब तक फैंस ने इस पर बहुत सारे जोक्स और मीम बना दिए जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल  हुए. 

अपने एक मंदिर होने का किया था दवा

 कुछ टाइम पहले ही उर्वशी ने एक इंटरव्यू में ऐसा दावा किया था कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ के पास उनका अपना मंदिर है उन्होंने कहा कि मंदिर उन्हीं के नाम पर बना है बाद में फैक्ट चेक पर यह दावा गलत साबित हुआ जिसके कारण उर्वशी को जमकर ट्रॉल्लिंग का सामना करना पड़ा.

फिल्म और इवेंट पर हुआ विवाद

उर्वशी के कई ऐसे पब्लिक और फिल्म सेट भी कंट्रोवर्सी रहे हैं जैसे सैफ अली खान पर चाकू से हमले होने के बाद एक इवेंट में सवाल पूछने पर उन्होंने अपने डायमंड रिंग और गिफ्ट फ्लॉन्ट करना जरूरी समझा है इसके अलावा फिल्म डाकू महाराज में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ उनके ‘दबिड़ी दबिड़ी’  डांस को लोगों ने अश्लील बताया और जमकर उनकी आलोचना की. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?