संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday PM Modi, दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी आज 73 साल के हो चुके हैं और अपने बर्थडे को खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर देश भर से उनके लिए बधाई और शुभकामनाएं आ रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड के सितारों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करूं उन्हें बधाई दी है। इस लिस्ट में कंगना रनौत, अनुपम खेर, परेश रावल, टाइगर श्रॉफ, रितेश देशमुख जैसे बड़े सितारे शामिल है।
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पीएम मोदी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘दुनिया के सबसे लविंग लीडर को जन्मदिन की बधाई। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ता से सशक्तिकरण की ऊंचाईयां छुईं और नए भारत के आर्किटेक्ट बनें। आप भारत के लोगों के लिए सिर्फ एक प्रधानमंत्री नहीं हैं, आप भगवान राम की तरह आपका नाम भी राष्ट्र की अंतरात्मा में अंकित है। आपकी लंबी और स्वस्थ उम्र की कामना करती हूं’
इसके साथ ही बता दे की राजकुमार राय ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं डियर @narendramodi जी और G20 की कामयाबी के लिए ढेरों बधाइयां। भगवान आपको लंबी उम्र और सारी खुशियां दे। इसी तरह आप हम सबको इंस्पायर करते रहें। जय हिन्द”
इसके साथ ही बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने भी प्रधानमंत्री को एक खास तस्वीर शेयर करते हुए बधाई दी उन्होंने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी। आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान आपको लंबी और स्वस्थ उम्र दे। आप इतनी ही निष्ठा और कड़ी मेहनत के साथ आने वाले कई सालों तक हमारे भारत की अगुवाई करते रहें। पिछले 9 सालों में आपने देश को जिस जगह पर ला खड़ा किया है उससे सभी भारतीय दुनिया के हर कोने में गर्व महसूस करते है। आपके जिंदगी जीने का स्टाइल काफी इंस्पिरेशनल है। मेरी मां, जो आपको साधु जी बुलाती है वो भी आपको अपना प्यार भरा आशीर्वाद भेज रही हैं। जय हो’
परेश रावल ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको लंबी उम्र और हेल्दी लाइफ दे’
A very Happy Birthday to Shri @narendramodi ji 🙏prayer to god to grant you a long and healthy life.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) September 17, 2023
इसके साथ ही बॉलीवुड के टाइगर श्रॉफ ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट शेयर की और लिखा, ‘हमारे माननीय नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप एक परम नेता और हमारे देश का गौरव हैं’
A very Happy Birthday to our honourable
PM @narendramodi Ji, you are an ultimate leader and the pride of our nation. 🙏🇮🇳😊— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) September 17, 2023
वही तुषार कपूर भी जन्मदिन की बधाई देने में पीछे नहीं हटे और उन्होंने लिखा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। एक गेम चेंजर जो भारतीय राजनीति को वर्गों और जनता के बीच चर्चा का विषय बनाने और भारत को वर्ल्ड मैप पर टॉप पर लाने के लिए जिम्मेदार है! आपको और पावर मिले सर!’
Many happy returns of the day to our Honorable Prime minister Shri @narendramodi ji….a game changer responsible for making Indian politics a talking point for the classes and masses & putting India right up there on the world map! More power to you sir!
— Tusshar (@TusshKapoor) September 17, 2023
आखिर में बता दे की कमल हसन ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! आपको अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि मिले’
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.