ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Bollywood wedding 2023: रिश्ता पक्का! नए साल में इन सेलेब्स के घर बजेगी शहनाइयां

Bollywood wedding 2023: रिश्ता पक्का! नए साल में इन सेलेब्स के घर बजेगी शहनाइयां

BY: Priyambada Yadav • LAST UPDATED : January 2, 2023, 10:18 am IST
ADVERTISEMENT
Bollywood wedding 2023: रिश्ता पक्का! नए साल में इन सेलेब्स के घर बजेगी शहनाइयां

नए साल में इन सेलेब्स के घर बजेगी शहनाइयां(PC:JAGRAN)

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Bollywood wedding): साल 2022 में बॉलीवुड के कई कपल ने शादी कर ली. अब 2023 में भी कई स्टार्स ऐसे है जो लंबे समय से डेट कर रहे है और इस साल शादी के बंधन में बनने वाले हैं. तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल बताते है की 2023 में कौन-कौन से कपल बंधेंगे शादी के बंधन में.

अर्जुन और मलाइका

लंबे समय से डेट कर रहें एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और एक्टर अर्जुन कपूर ने आखिरकार अपने रिलेशन को सबके सामने मान लिया है. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने एक चैट शो मैं अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशन को लेकर बात की. इसी के साथ उन्होंने दूसरी शादी को लेकर भी हिंट दिया. इसकी बात से अंदाजा लगाए जा रहे हैं कि ये कपल इस साल शादी कर सकते है.

केएल राहुल-अथिया शेट्टी

2023 में बी टाउन में होने वाली शादियों के साथ-साथ एक नाम क्रिकेटर केएल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का भी है. केएल राहुल और अथिया शेट्टी काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा है. मीडिया में दोनों की शादी की डेट 21 से 23 जनवरी के बीच की है. क्योंकि कुछ दिनों पहले सुनील शेट्टी ने एक इवेंट के दौरान बेटी अथिया की शादी को लेकर बयान दिया था कि वह जल्द ही शादी करेंगी.

सिद्धार्थ मल्होत्रा – कियारा आडवाणी

शादी को लेकर काफी लंबे समय से सुर्खियां बटोर रहें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अब जानकारी आई है कि यह कपल 6 फरवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंध जाएगा. मगर दोनों की तरफ से कभी भी इस पर मुहर नहीं लगी है.ये कपल काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी की खबरों का खंडन करते हुए  जून 2022 में  इंस्टाग्राम पर एक मीम शेयर किया था और लिखा था कि अगर शादी, रोका, संगीत सब फिक्स कर ही लिया है तो उन्हें भी बता दिया जाए. इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक किया है. वैसे सोनाक्षी ने 2022 में तो जहीर के साथ शादी करने की बात को तो मना कर दिया, पर हो सकता है कि इस साल हो जाएं.

Also Read: डीडीसीए ने ऋषभ पंत से अस्पताल में मिलने के लिए वीआईपी और फैंस को किया मना

Tags:

" Sidharth Kiara wedding"]);Aamir KhanBollywoodBollywood actorBollywood actressBollywood Newsira khan weddingKaran KundraKiara Advaninew year 2023Sidharth MalhotraTejasswi Prakash

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT