Live
Search
Home > मनोरंजन > ‘धुरंधर’ से भी आगे निकली ‘बॉर्डर 2’, 4 दिन में ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के आंकड़े को किया पार, नया रिकॉर्ड रचने को तैयार

‘धुरंधर’ से भी आगे निकली ‘बॉर्डर 2’, 4 दिन में ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के आंकड़े को किया पार, नया रिकॉर्ड रचने को तैयार

बॉर्डर 2 ने अब तक के चार दिनों में शानदार आंकड़े छुए हैं. यह फिल्म धुरंधर जैसी हिट फिल्म को पछाड़ते हुए आगे निकल गई है.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: 2026-01-27 12:58:41

Mobile Ads 1x1

Border 2 Box Office Collection Day 4 Update: टबॉर्डर 2ट बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार है. सनी देओल की इस वॉर ड्रामा फिल्म ने चौथे दिन भी शानदार प्रदर्शन किया और ‘पठान’, ‘फाइटर’, जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए रिलीज के आठ हफ्तों के अंदर ही बड़ी सफलता हासिल की.

विश्वस्तर पर इस फिल्म ने 212.2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिपब्लिक डे वीकेंड ने इस कलेक्शन में विशेष योगदान दिया है.

चौथे दिन का कलेक्शन

फिल्म ने चौथे दिन मजबूत कमाई की, जो इसे सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी रिपब्लिक डे रिलीज बनाती है. बॉर्डर 2 ने अब तक के चार दिनों में शानदार आंकड़े छुए हैं. यह फिल्म धुरंधर जैसे हिट्स को पछाड़ते हुए आगे निकल गई. ‘धुरंधर’ का 4 दिनों का कुल कलेक्शन 126 करोड़ था, जो ‘बॉर्डर 2’ से काफी कम है. कुल मिलाकर, चार दिनों में यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में प्रवेश कर चुकी है.

ओपनिंग वीकेंड की ताकत

रिलीज के पहले दिन से ही बॉर्डर 2 ने 30-32 करोड़ नेट की ओपनिंग ली, जो हिंदी वॉर फिल्मों की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है. दूसरे दिन 35 करोड़ का जंप आया, जिससे दो दिनों में 65 करोड़ हो गए. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ से ज्यादा कमाए. एडवांस बुकिंग में 4 लाख से ज्यादा टिकट बिके और 4800 स्क्रीन्स पर 17,000 शोज अब तक देखे जा चुके हैं. 

तोड़ दिये रिकॉर्ड्स 

यह फिल्म धुरंधर (28 करोड़ ओपनिंग) को पीछे छोड़ते हुए 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हिंदी वॉर फिल्म बनी. हालांकि, शाहरुख खान की पठान (55 करोड़) का पहले दिन का रिकॉर्ड अभी बरकरार है. रिलीज से पहले ही 200 करोड़ की प्री-सेल्स (थिएटर रॉयल्टी, ओटीटी, सैटेलाइट) हो गईं, जो फिल्म के बजट (150-200 करोड़) को कवर कर चुकी है. 

दर्शकों का रिस्पॉन्स

फिल्म को इमोशनल और देशभक्ति से भरपूर बताया जा रहा है. 1971 भारत-पाक युद्ध पर बनी यह सीक्वल ओरिजिनल बॉर्डर की याद दिलाती है. सनी देओल के एक्शन और डायलॉग्स ने फैंस को थिएटर्स तक लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. क्रिटिक्स ने फिल्म को मिक्स्ड लेकिन पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं. 

MORE NEWS