‘बॉर्डर 2’ को रिलीज होने में सिर्फ दो दिन ही बचे हैं, जिसका लोगों को बेसब्री से इन्तजार है. इसी बीच फिल्म की टीम ने इसका एक और गाना रिलीज कर दिया है, जिसे सुनकर लोगों की आंख नम हो रही है.
‘बॉर्डर 2’का नया ट्रिब्यूट ट्रेलर ‘द ब्रेव्स ऑफ द सॉइल’ दर्शकों के दिलों को छू गया है. शहीद सैनिकों को समर्पित यह वीडियो इमोशनल लिरिक्स और दमदार संगीत से भरपूर है. रिलीज से ठीक पहले यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
‘द ब्रेव्स ऑफ द सॉइल: ट्रिब्यूट’
टी-सीरीज ने यूट्यूब पर ‘द ब्रेव्स ऑफ द सॉइल: ट्रिब्यूट’ ट्रेलर रिलीज किया है. इस गाने के बोल उन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जो देश की रक्षा में शहीद हो गए. वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के डायलॉग्स से शुरू होकर यह सैनिकों की शहादत और परिवारों के दर्द को गहराई से दिखाता है. ट्रेलर में पंजाबी शादी का हल्का संवाद इमोशंस को गहराई से दिखाता है.
इमोशनल लिरिक्स
गाने ‘द ब्रेव्स ऑफ द सॉइल’ के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. लाइनें जैसे “कुछ दर्द कभी सोते ही नहीं, वनवास खत्म होते ही नहीं. चौखट पर दीये जलते ही रहे, कुछ राम कभी लौटे ही नहीं” लोगों की आंखों में आंसू ला देती हैं. ये पंक्तियां शहीदों के घरों की व्यथा बयां करती हैं जहां उम्मीद की किरणें बुझ जाती हैं. इस गाने को सोनू निगम ने आवाज दी है और मिथुन का संगीत है.
फैंस की प्रतिक्रिया
दर्शक ट्रेलर देखकर भावुक हो गए. इसका लिरिक्स दिल को छू लेने वाला है. एक यूजर ने लिखा, “थिएटर में बजेगा तो आंसू निकल आएंगे.” दूसरे ने कहा, “हर लाइन दिल को छूती है.” कई ने इसे देशभक्ति का प्रतीक बताया. बता दें कि ट्रेलर लॉन्च में शहीद परिवार भी मौजूद थे, जो इसे और खास बनाता है.
फिल्म का बैकग्राउंड
‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अतिरिक्त आन्या सिंह, मोना सिंह और सोनम बाजवा भी हैं. यह फिल्म गणतंत्र दिवस से तीन दिन पहले 23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही है. पहले से ही एडवांस बुकिंग में इसके 50 हजार टिकट्स बिक चुके हैं.
यहां देखें पूरा ट्रेलर