Live
Search
Home > मनोरंजन > ‘Border 2’ Box Office Day 4: रिपब्लिक डे पर बंपर कमाई, ₹200 करोड़ के करीब

‘Border 2’ Box Office Day 4: रिपब्लिक डे पर बंपर कमाई, ₹200 करोड़ के करीब

Border 2 Box Office collection: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 के लिए गणतंत्र दिवस बना लकी डे, कमाई के मामले में चौथ दिन भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन हुआ. देखें इस फिल्म का ओवरऑल कलेक्शन.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 27, 2026 08:29:13 IST

Mobile Ads 1x1

Border 2 Box Office collection: बेस्ट स्टारर देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फुल एक्शन और ड्रामा फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हुई थी और इसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी और सोनम बाजवा जैसे स्टार्स हैं. यह फिल्म अनुराग सिंग के निर्देशन में बनी है और फिछले चार दिनों में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है.

गणतंत्र दिवस के खास मौके पर फिल्म ने चौथे दिन जबरदस्त कमाई दर्ज की है. इससे इसका कुल कलेक्शन अब ₹200 करोड़ के करीब पहुंचता नजर आ रहा है. इस तरह से फिल्म का विकेंड के साथ चौथे दिन का खूब फायदा मिला है. आइए जानते हैं, अब तक इस फिल्म ने कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.

‘Border 2’ फिल्म का नेट कलेक्शन

सनी देओल के बेहतरीन एक्टिंग से फेमस यह फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर मेकर्स अपनी जब भर रहे हैं. इस फिल्म को पिछले चार दिनों से खूब सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सोमवार शाम को लगभग 44 करोड़ रुपये कमा चुकी. रविवार को इस फिल्म ने करीब 58 करोड़ रुपये कमाई. इस फिल्म के चार दिनों की कुल कमाई लगभग 173.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. 

दो सप्ताह में बजट पूरा

इस फिल्म में एक्टर सनी देओल, दिलजीत जोसांझ, वरूण धवन और अहान शेट्टी की फिल्म बजट 275 करोड़ के करीब बताया जा रहा है. फिल्म जिस रफ्तार से कलेक्शन कर रही है, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि दो सप्ताह तक यह अपना बजट निकाल सकती है.

‘बॉर्डर 2’ फिल्म 

‘बॉर्डर 2’ फिल्म की कहानी 1971 में हुए युद्ध पर आधारित है. यह फिल्म दर्शको को भावुक करने के साथ एक्शन और डायलॉग से भरपूर है. फिल्म विशेषज्ञों का कहना है कि यह फिल्म अपने बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से आगे भी अपनी कमाई जारी रखेगी. यानी कुल मिलाकर यह फिल्म साल 2026 की एक बेहतरीन हिट फिल्मों में गिनी जा सकती है.

MORE NEWS