8
Box Office Collection : सनी देओल स्टारर ‘Border 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने महज 8 दिनों में भारतीय बाजार में ₹250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आई है. 23 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना पहला हफ्ता शानदार तरीके से पूरा किया. फिल्म ने पहले हफ्ते (7 दिनों) में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹244.97 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. दूसरे शुक्रवार (8वें दिन) फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी और करीब ₹12.53 करोड़ की कमाई की, जिससे भारत में इसका कुल कलेक्शन अब ₹257.50 करोड़ (नेट) हो गया है.
दुनियाभर में भी फिल्म का जलवा बरकरार है. ‘बॉर्डर 2’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन अब ₹343 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. फिल्म को गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) की छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला, जब इसने एक ही दिन में ₹63.59 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई की थी. यह फिल्म 2026 की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है और इसने रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिए है.
दूसरे हफ्ते में फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है क्योंकि सिनेमाघरों में रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ भी रिलीज हो चुकी है. इसके बावजूद, ‘बॉर्डर 2’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हो रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के वर्ल्डवाइड क्लब में शामिल हो जाएगी.
सनी देओल की फिल्म ‘Border 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त पकड़ बनाए रखी है. फिल्म के शुरुआती 8 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इसने भारत में ₹257.50 करोड़ का शानदार नेट कलेक्शन (Net Collection) कर लिया है. टैक्स और अन्य खर्चों को मिलाकर भारत में फिल्म की कुल ग्रॉस कमाई (Gross Collection) ₹306.55 करोड़ तक पहुंच गई है.
विदेशों में भी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, जहां इसने अब तक ₹36.64 करोड़ का ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन किया है. अगर दुनियाभर की कुल कमाई को जोड़ दिया जाए, तो ‘Border 2’ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन (Worldwide Gross) ₹343.19 करोड़ के प्रभावशाली आंकड़े को पार कर चुका है.