Live
Search
Home > मनोरंजन > ‘बॉर्डर 2’ ने 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार, 5वें दिन तोड़ दिये बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड

‘बॉर्डर 2’ ने 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार, 5वें दिन तोड़ दिये बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड

सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' ने रिलीज के पांचवें दिन तक भारत में शानदार प्रदर्शन किया है. रिलीज के 5वें दिन यह फिल्म 270 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: 2026-01-28 12:33:22

Mobile Ads 1x1

Border 2 day 5 collection: सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के पांचवें दिन तक भारत में शानदार प्रदर्शन किया है. 23 जनवरी 2026 को रिलीज हुई यह फिल्म गणतंत्र दिवस वीकेंड का पूरा फायदा उठाते हुए तेजी से 270 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है.

रिलीज और शुरुआती प्रदर्शन

फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में आई, जो 1997  में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है. पहले दिन मजबूत ओपनिंग के साथ शुरूआत हुई, जिसमें दर्शकों ने सनी देओल की एक्टिंग और फिल्म की खूब तारीफ की. दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन जैसे सितारों की मौजूदगी ने इसमें और चार चांद लगाए हैं. पहले चार दिनों में ही फिल्म ने अपना बजट रिकवर कर लिया था.

5वें दिन का कलेक्शन

पांचवें दिन, यानी मंगलवार को, फिल्म को कुछ गिरावट का सामना करना पड़ा, लेकिन इसकी कुल कमाई 270 करोड़ पहुंच गई. फिल्म का सबसे ज्यादा कलेक्शन गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर यानी चौथे दिन था, जब इसने 59-63 करोड़ तक की रिकॉर्ड कमाई की. यह फिल्म ‘पठान’ जैसे हिट फिल्मों के रिकॉर्ड को चुनौती दे रही है. खाड़ी देशों में फिल्म के बैन होने के बावजूद इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 239-247 करोड़ के बीच पहुंच चुका है.

रिकॉर्ड्स और तुलना

‘बॉर्डर 2’ ने 2026 की शुरुआती फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और जनवरी की वर्ल्डवाइड हिट फिल्म लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया.  इसने ‘गदर 2’ और ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों की शुरुआती कमाई को काफी पीछे छोड़ दिया है. हालांकि, पांचवें दिन फिल्म के कलेक्शन में 65% की गिरावट आई, जो सामान्य है. ट्रेंड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म 300 करोड़ क्लब में प्रवेश कर सकती है.

दर्शकों की प्रतिक्रिया

फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं, खासकर एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल ड्रामा के लिए. सनी देओल की ‘मास पावर’ फिर साबित हुई, जो शाहरुख खान के रिकॉर्ड्स से टक्कर ले रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. यह फिल्म देशभक्ति और युद्ध की थीम पर बनी है, जो दर्शकों को थिएटर खींच रही है. 

MORE NEWS