Border 2 Day 7 Box Office: सिनेमाघरों में इन दिनों सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ छाई हुई है. इसने कमाई के मामले में कई फिल्मों के रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया है. फिल्म ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. हालांकि अब फिल्म थोड़ी कमजोर पड़ती दिख रही है. लेकिन आपको बता दें कि इसने ‘धुरंधर’ को पछाड़ दिया है. चलिए जानते हैं फिल्म ने कितना किया कलेक्शन.
फिल्म ने सातवें दिन कितनी कमाई की?
‘बॉर्डर 2’ ने बीते दिन गुरुवार यानी कि रिलीज के सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, इसने छठे दिन 13 करोड़ रुपये कमाए थे. यह दिखा रहा है कि फिल्म अब थोड़ी कमजोर पड़ती दिख रही है. हालांकि, वीकएंड पर ये आंकड़ा बढ़ सकता है. अभी तक फिल्म की कुल कमाई की बात करें, तो इसने 224.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
कैसा रहा फिल्म का सफर?
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपये से बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ शुरुआत की. इसने पहले दिन की कमाई के मामले में धुरंधर को पटखनी दे दी थी, क्योंकि ‘धुरंधर’ ने पहले दिन 28 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके बाद ‘बॉर्डर 2’ ने दूसरे दिन 36.5 करोड़, तीसरे दिन 54.5 करोड़ रुपये कमाए. इस देशभक्ति फिल्म ने गणतंत्र दिवस की छुट्टी का भरपूर फायदा उठाते हुए उस दिन रिकॉर्ड 59 करोड़ रुपये कमा डाले. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी वीकएंड पर फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है.
‘धुरंधर’ हुई धराशाई
अगर ‘बॉर्डर 2’ और ‘धुरंधर’ के सात दिनों दिनों की कमाई की बात करें. तो ‘बॉर्डर 2’ ने 224.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं सात दिनों में ‘धुरंधर’ ने 207.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस हिसाब से ‘बॉर्डर 2’ ने आगे निकल गई है. इतना ही नहीं, इसने सात दिनों की कमाई के मामले में ‘छावा’, ‘टाइगर 3’ और ‘सुल्तान’ को भी पछाड़ दिया है.
‘बॉर्डर 2’ फिल्म के बारे में
इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह द्वारा किया गया था. ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा जैसे आदि कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाक युद्ध की घटना पर आधारित है.