Live
Search
Home > मनोरंजन > सनी देओल का जलवा बरकरार, बॉर्डर 2 देखने ट्रैक्टरों में पहुंचे फैंस, पहले दिन ही फिल्म ने मचाया तहलका

सनी देओल का जलवा बरकरार, बॉर्डर 2 देखने ट्रैक्टरों में पहुंचे फैंस, पहले दिन ही फिल्म ने मचाया तहलका

Border 2: बॉर्डर 2 ने पहले ही दिन लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली, जिसके बाद फैंस सनी देओल की फिल्म देखने ट्रैक्टरों पर थिएटर पहुंच रहे है साथ ही बढ़-चढ़कर ट्रैक्टरों पर चीयर करते भी दिखे.

Written By: Shristi S
Last Updated: 2026-01-24 15:45:58

Mobile Ads 1x1
Border 2 Fans Arrive on Tractors: बॉर्डर 2 (Border 2) शुक्रवार यानी 23 जनवरी को शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग भी की है. फैंस 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर के इस सिक्वल से खासा खुश दिख रहें है. इस दौरान इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया जब फैंस सनी देओल को देखने के लिए ट्रैक्टरों पर बैठकर सिनेमा हॉल के लिए रवाना हो रहे है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

कहां का है वायरल वीडियो?

जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद का है. जहां फैंस बॉर्डर 2 देखने के लिए सिनेमा हॉल में घुसते समय ट्रैक्टरों पर चढ़कर चीयर करते दिखे. कई लोगों ने सनी देओल के पोस्टर भी ट्रैक्टरों पर चिपकाए थे और वे बड़ी संख्या में हॉल की पार्किंग में पहुंचे.

वायरल वीडियो पर क्या है यूजर्स का रिएक्शन?

इस उत्साह पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने कमेंट किया कि खेतों से लेकर थिएटर हॉल तक. लोग बॉर्डर 2 को एक त्योहार की तरह मना रहे हैं. जमीनी स्तर पर सिनेमा का अनुभव अलग ही होता है.  दूसरे ने कहा कि सनी देओल के फैंस हमेशा की तरह इसे पहले दिन ही देखेंगे! दूसरे ने लिखा यह सनी देओल के फैंस के लिए एक जश्न है. बॉर्डर 2 एक बड़ी हिट होगी.

बॉर्डर 2 के बारे में

बॉर्डर 2 एक एपिक वॉर एक्शन फिल्म है जिसे टी-सीरीज़ फिल्म्स और जेपी फिल्म्स के बैनर तले भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है. यह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें सनी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा ने अभिनय किया है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर भारत में ₹30 करोड़ कमाए.

फिल्म की बारे में बात करें तो, बॉर्डर 2 सिर्फ एक और सीक्वल बनकर संतुष्ट नहीं है. यह आपको खड़ा होकर सलाम करने पर मजबूर कर देती है. हालांकि इसकी ज़्यादातियों को नजरअंदाज करना मुश्किल है, लेकिन इसकी ईमानदारी भी वैसी ही है. फिल्म उस समय में वापस ले जाती है जब सिनेमा में देशभक्ति बिना किसी झिझक के दिखाई जाती थी… जब हीरो ज़ोर से बोलते थे और भावनाएं सच्ची लगती थीं और कुछ सच में दिल को छू लेने वाले पलों के साथ, बॉर्डर 2 ठीक वही देती है जो यह वादा करती है: एक थिएटर का अनुभव जिसे एक अंधेरे हॉल में, अजनबियों के बीच महसूस किया जाना चाहिए जो कुछ समय के लिए साथी जैसे लगते हैं.

बॉर्डर 2 दुनिया भर में पहले दिन

Sacnilk.com के अनुसार, पहले दिन का घरेलू कलेक्शन बहुत अच्छा रहा, ₹30 करोड़ नेट और ₹36 करोड़ ग्रॉस. विदेशों में, फिल्म ने ₹5 करोड़ कमाए, जिससे दुनिया भर में कुल ग्रॉस कलेक्शन ₹41 करोड़ हो गया.
Tags:

MORE NEWS

More News