Live
Search
Home > मनोरंजन > बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही ‘बॉर्डर 2’, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म, देशभक्ति फिल्मों और सनी देओल का ‘हिट कनेक्शन’

बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही ‘बॉर्डर 2’, 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म, देशभक्ति फिल्मों और सनी देओल का ‘हिट कनेक्शन’

देशभक्ति से लबरेज कई हिट फिल्में सनी देओल के नाम हैं. 90 के दशक में बॉर्डर फिल्म से शुरू हुआ यह सिलसिला अभी तक चला आ रहा है.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 26, 2026 10:53:58 IST

Mobile Ads 1x1

सनी देओल का ‘पाकिस्तान विरोधी’ फॉर्मूला बॉक्स ऑफिस पर हमेशा हिट होता है. देशभक्ति से लबरेज कई हिट फिल्में सनी देओल के नाम हैं. 90 के दशक में बॉर्डर फिल्म से शुरू हुआ यह सिलसिला अभी तक चला आ रहा है.  
‘बॉर्डर’ ने युद्ध की गूंज और सैनिकों की शहादत की कहानी हर भारतीय तक पहुंचाई तो ‘गदर’ ने हैंडपंप से इतिहास रच दिया. इन फिल्मों के शानदार प्रदर्शन के बाद इनके सीक्वल भी बने. गदर 2 तो ब्लॉकबस्टर हिट थी ही, बॉर्डर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है.  

बॉर्डर: देशभक्ति फिल्मों की सरताज 

1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ ने हर देशभक्त के दिल को छू लिया था. इस फिल्म ने भारतीय सैनिकों की वीरता और शहादत को लाजवाब तरीके से दिखाया था, जिसे देखकर हर भारतीय की आंखें नम हो जाती हैं और सर गर्व से ऊपर उठ जाता है. 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित यह फिल्म मल्टीस्टारर कास्ट के साथ आई, जहां सनी देओल मुख्य भूमिका में थे.
फिल्म ने लंबे गैप के बाद सनी को सुपरहिट दिय. ओवर-द-टॉप एक्शन और देशभक्ति ने इसे क्लासिक बना दिया, जिसका असर आज भी दिखता है. ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, यह सनी की फिल्मोग्राफी में टर्निंग पॉइंट थी, जो उनके पंजाबी किरदार को देशभक्ति से जोड़ती है.

गदर: प्रेम और देशभक्ति का संगम

2001 में अनिल शर्मा की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने सनी के फिल्मी करियर को नया जीवन दिया था. विभाजन के दौर की एक नाजुक लव स्टोरी में सनी के देशप्रेम एंगल को बखूबी दिखाया गया था.  यह फिल्म ‘लगान’ के साथ रिलीज हुई थी और दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर होने के बावजूद यह ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर बनी. इस फिल्म का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन आज भी आइकॉनिक है. इस फिल्म ने सनी को पॉप-पैट्रियॉटिक हीरो बना दिया, जो उनके करियर का ट्रंपकार्ड साबित हुई.

गदर 2: नॉस्टल्जिआ हिट 

2023 में रिलीज ‘गदर 2’ ने शाहरुख की ‘पठान’ को पछाड़कर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड बनाया. इस फिल्म का नेट कलेक्शन 524.75 करोड़ रुपये था, जो सनी पाजी के क्रेज जो दिखाता है. 22 साल बाद आई इस सीक्वल ने साबित किया कि सनी का फॉर्मूला अब भी काम करता है.  

बॉर्डर 2: नया इतिहास रचने को तैयार 

बॉर्डर 2 रिलीज हो चुकी है और पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सनी की तीसरी पाकिस्तान-थीम वाली इस फिल्म ने पहले दिन 32.10 करोड़, दूसरे दिन 40.59 करोड़ और तीसरे दिन 54 करोड़ नेट कमाई की जो अभी भी जारी है. रिपब्लिक डे वीकेंड पर फील की 100 करोड़ क्लब में एंट्री हो चुकी है. 

MORE NEWS