बॉलीवुड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ आखिरकार 23 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई, जिसका दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म ने कमाई के मामले में रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को धूल चटा दी है. सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी तारीफें मिल रही हैं. सिर्फ तारीफें नहीं, ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर भी बवंडर ला दिया है. जानें फिल्म की पहले दिन की कमाई.
फिल्म ने ओपनिंग डे पर छापे करोड़ों
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने ऐसी दहाड़ लगाई है कि पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की. इस फिल्म ने रिलीज ओपनिंग डे यानी 23 जनवरी को 30 करोड़ रुपये कमा डाले हैं. ये हाल हम आपको सिर्फ पहले दिन का बता रहे हैं. अभी तो वीकएंड पर और भी जबरदस्त कमाई कर सकती है. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स भी अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं.
टूटा ‘धुरंधर’ का रिकॉर्ड
‘बॉर्डर 2’ ने साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक धुरंधर को कमाई के मामले में धराशाई कर दिया है. धुरंधर ने ओपनिंग डे पर जहां 28 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं, ‘बॉर्डर 2’ ने 30 करोड़ रुपये कमाए हैं. अब आने वाले दिनों ‘बॉर्डर 2’ और भी कई रिकॉर्ड बना सकती है. ये देखना दिलचस्प होगा.
कैसी है ‘बॉर्डर 2’ की कहानी ?
‘बॉर्डर 2’ की कहानी की बात की जाए, तो ये 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉर्डर’ की तर्ज पर ही बनी है. इसमें 1971 भारत-पाक युद्ध को दिखाया गाय है, जिसमें तीनों भारतीय सेना (जल, थल और वायु) की शौर्यता को दर्शाया गया है. यह फिल्म देशभक्ति, इमोशंस से भरपूर लगती है.
फिल्म की स्टारकास्ट
‘बॉर्डर 2’ के स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और मोना सिंह अहम भूमिका में हैं. वहीं फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है.