India News (इंडिया न्यूज), Border 2: सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 की रिलीज के बाद से फैंस अब बॉर्डर 2 की डिमांड में लग गए थे। ग़दर 2 में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन की फिल्म इंडिया के अंदर 500 करोड रुपए कमाए तो वही ग़दर 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने एक बार फिर सनी देओल को स्टार बना दिया। जिसके बाद सनी आईकॉनिक फिल्म बॉर्डर 2 का सीक्वल लेकर आने वाले हैं। जिसको लेकर नहीं अपडेट सामने आई है। जानने वाली बात यह है की बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना को भी देखा जाएगा।

  • सनी फिर लाएगे शानदार फिल्म
  • पठान को पिछे छूटने का है प्लान
  • इस स्टार का नाम हुआ शामिल

Gurucharan Singh लापता मामले में नई बात आई सामने, आखिरी बार ATM से निकाले थे इतने पैसे

खास होगी बॉर्डर 2

बॉर्डर 2 की बात करें तो अनुराग सिंह इसे डायरेक्ट कर रहे हैं और रिपोर्ट्स में पता चला है कि फिर ने 1 साल के भीतर राइटिंग स्टेज को भी पार कर लिया है और उसके पूरी तरीके से तैयार है। स्क्रिप्ट के साथ फिल्म की कास्ट को ढूंढना शुरू कर दिया गया है। अब सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना का नाम जोड़ा जा चुका है। Border 2

Sonakshi Sinha ने की बिग बॉस के विजेता की टांग खीचाई, लव अफेयर पर किया कमेंट

पठान का टूटेगा रिकॉर्ड Border 2

अभी फिलहाल बॉर्डर 2 की रिलीज डेट फिक्स नहीं हुई है लेकिन पता चला है कि सनी देओल एक ऐसे दिन पर अपनी फिल्म रिलीज करने वाले हैं। जो इसे हिट बनाएं बॉर्डर 2 साल 2026 में रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज करने की बात की जा रही है। ऐसे अंदाजा लगाया जा रहा है की बॉर्डर 2 शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

देश Narendra Dabholkar Murder Case: कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड में 2 को उम्रकैद, 3 बरी- indianews