India News (इंडिया न्यूज़), Amy Jackson and Ed Westwick Engagement: साउथ और हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने अपनी जिंदगी के एक नए चैप्टर की ओर कदम बढ़ा लिया है। अपनी पर्सनल लाइफ के लिए सुर्खियां बटोरने वाली एमी ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एड वेस्टविक (Ed Westwick) से सगाई कर ली है। बता दें कि एमी जैक्सन ने ‘गॉसिप गर्ल’ फेम हॉलीवुड एक्टर एड वेस्टविक के साथ साल 2022 में अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी। एमी और एड की रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इस वक्त उनकी इंगेजमेंट की तस्वीरें छाई हुई हैं।
एड वेस्टविक ने एमी को किया प्रपोज
आपको बता दें कि एड वेस्टविक ने अपनी लेडी लव एमी जैक्सन को स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों के बीच प्रपोज किया। एड ने स्विट्जरलैंड के ब्रिज पर घुटनों के बल बैठकर एमी को प्रपोज किया। यह देख एक्ट्रेस शॉक और इमोशनल हो गईं। ‘सिंह इज ब्लिंग’ एक्ट्रेस ने बिना देरी किए अपने लविंग ब्वॉयफ्रेंड एड का प्रपोजल एक्सेप्ट किया।
एमी जैक्सन ने शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट की ज्वॉइन्ट तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में एड, एमी को डायमंड रिंग के साथ प्रपोज करते हुए नजर आ रहें हैं। दूसरी फोटो में एमी ने पीछे से एड को हग करते हुए फोटो क्लिक करवाई है। एक तस्वीर में एमी और एड ने इस मोमेंट की झलक दिखाई। आखिरी फोटो में एमी अपनी डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए मुस्कुरा रही हैं।
फोटोज शेयर करते हुए एमी जैक्सन ने बताया कि उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड को हां बोल दिया। व्हाइट आउटफिट में एमी और ग्रीन लुक में एड के चेहरे पर इंगेजमेंट की खुशी साफ दिखाई दे रही है। अथिया शेट्टी (Athiya Shetty), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), ओरी (Orry) समेत अन्य सेलिब्रिटीज और फैंस ने एमी और एड को सगाई की ढेर सारी बधाई दी हैं।
बिजनेसमैन को 6 साल तक किया डेट
एड से पहले एमी ब्रिटिश बिजनेसमैन जॉर्ज पानायिटू को डेट कर रही थीं। दोनों की सगाई भी हो गई थी। जॉर्ज से एमी को एक बेटा है। हालांकि, 6 साल के बाद एमी और जॉर्ज ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे। जॉर्ज के बाद से वो एड को डेट कर रही हैं।
एमी जैक्सन का वर्कफ्रंट
एमी जैक्सन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘क्रैक’ में नजर आने वाली है, जिसमें वो विद्युत जामवाल, अर्जुन रामपाल और नोरा फतेही के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।
Also Read:
- हनीमून एन्जॉय कर रहे Ira Khan और Nupur Shikhare ने बनवाए स्पेशल टैटू, शेयर की तस्वीरें ।
- नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट शो में जया और श्वेता ने Aishwarya Rai के खिलाफ कही बातें! नेटिज़न्स ने दिए रिएक्शन ।
- Pushpa 2- The Rule: Allu Arjun की पुष्पा 2 के मेकर्स ने शेयर किया नया पोस्टर, रिलीज डेट का भी किया खुलासा ।