Brahmastra Shooting Photos
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मचअवेटेड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों ये दोनों स्टार फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे थे और अब मुंबई वापस भी आ गए हैं। लेकिन अब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शूटिंग की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
‘ब्रह्मास्त्र’ के शूटिंग की तीन तस्वीरें हुईं वायरल
रणबीर कपूर के फैन पेज पर तीन तस्वीरें शेयर की गई हैं। एक तस्वीर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ खड़े हैं और उनके साथ कुछ और लोग नजर आ रहे हैं।
दूसरी तस्वीर में रणबीर कपूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से बात करते दिखाई दे रहे हैं। तीसरी तस्वीर में रणबीर कपूर कहीं जाते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके आसपास कुछ लोग और पुलिस नजर आ रही है। इन तस्वीरों के साथ बताया गया है कि ये तस्वीरें फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के शूटिंग के दौरान की हैं।
अयान मुखर्जी कर रहे हैं फिल्म का डायरेक्शन
बीते कुछ दिनों से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग से जुड़े फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब एक बार फिर उनकी फिल्म की शूटिंग की तीन तस्वीरें सामने आई हैं।
बताते चलें कि अयान मुखर्जी के डायरेक्शन बनने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी नजर आएंगी।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी
गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर पहले खबर आई कि दोनों इस साल दिसंबर में शादी करेंगे। फिर ये डेट सितंबर और अक्टूबर तक पहुंच गई और अब नई डेट की बात करें तो दोनों अगले महीने अप्रैल में ही शादी करेंगे। हाल ही में इस कपल की एक तस्वीर एक साड़ी फैशन ब्रांड और डिजाइनर के साथ सामने आई है। इसके बाद फैंस कयास लगाने लगे हैं कि दोनों ने अपनी शादी की खरीदारी शुरू कर दी है।
Read More: Lakme Fashion Week 2022 जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर से लेकर न्यासा देवगन का दिखा गॉर्जियस लुक
Read More: Film Saaf एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी स्टारर सीरीज ‘साफ’ की शूटिंग हुई शुरु
Read More: Shah Rukh Khan Shares His Shirtless Photo कहा, पठान को कैसे रोकोगे…’
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube