Live
Search
Home > मनोरंजन > अर्चना पूरण सिंह का खुलासा, पति का साथ देने और घर चलाने के लिए मजबूरी में की थी ‘C-ग्रेड’ फिल्में

अर्चना पूरण सिंह का खुलासा, पति का साथ देने और घर चलाने के लिए मजबूरी में की थी ‘C-ग्रेड’ फिल्में

अर्चना पूरण सिंह ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में घर चलाने और पति परमीत सेठी का साथ देने के लिए उन्होंने मजबूरी में C-grade फिल्में की थी. उनके लिए उस समय परिवार की जरूरतें पूरी करना ज्यादा जरूरी था.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: January 28, 2026 21:11:29 IST

Mobile Ads 1x1
Struggle Story : द कपिल शर्मा शो की मशहूर जज अर्चना पूरण सिंह ने हाल ही में अपनी जिंदगी के संघर्षों को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें अपना घर चलाने के लिए वैसी फिल्में करनी पड़ीं जिन्हें वे पसंद नहीं करती थी.
 
मुश्किल समय और मजबूरी
 
अर्चना ने बताया कि जब उनके पति परमीत सेठी अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे, तब उनके पास ज्यादा काम नहीं था. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और परिवार की जरूरतों को पूरा करना जरूरी था. अर्चना ने कहा, उस समय घर में रोटी-कपड़ा और छत का इंतजाम करने के लिए मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी. इसी मजबूरी में मैंने कुछ ऐसी फिल्में (C-ग्रेड) कीं, जिन्हें लोग ‘सस्ती’ या ‘खराब’ फिल्में मानते है.
 
पति के लिए किया त्याग
 
अर्चना के मुताबिक, उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने कहा कि एक पत्नी के तौर पर उन्होंने अपने पति का साथ दिया ताकि परमीत अपने करियर पर ध्यान दे सकें. उन्होंने समाज की परवाह किए बिना वह काम किया जिससे उनके घर का चूल्हा जल सके. अर्चना मानती है कि कोई भी काम छोटा नहीं होता, खासकर तब जब आप अपने परिवार की भलाई के लिए वह कर रहे हो.
 
आज की सफलता
 
अर्चना ने बताया कि उन मुश्किल दिनों की मेहनत का ही नतीजा है कि आज वे और उनका परिवार एक सुखी जीवन जी रहे है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि संघर्ष के दिनों में किए गए उन फैसलों की वजह से ही आज उन्हें अपनी पहचान और सफलता मिली है.

MORE NEWS

More News