India News (इंडिया न्यूज़), Chahat Pandey In Politics, दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडे जिन्होंने दुर्गा: माता की छाया, हमारी बहू सिल्म जैसे टीवी शो में काम करके अपनी पहचान बनाई है। वहीं एक्ट्रेस अभी नाथ जेवर या जंजीर में काम कर रही है। शो के अदंर वह मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। लेकिन अब खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस राजनीति में अपना हाथ आजमाने के लिए शो के साथ-साथ अपने अभिनय करियर से भी ब्रेक लेने वाली हैं।

राजनीतिक करियर के लिए एक्टिंग से लिया ब्रेक

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दमोह से टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडेय को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। वहीं अपने उम्मीदवार बनने पर चाहत पांडे ने बताया, ‘हां मैं अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान लगा रही हूं और मध्य प्रदेश के दमोह से विधायक पद के लिए आम आदमी पार्टी से आगामी चुनाव लड़ूंगी। मैं अपना अभिनय करियर नहीं छोड़ रही हूं और दोनों क्षेत्रों में काम करने की कोशिश कर रही हूं। हालांकि मैं कुछ समय के लिए ब्रेक पर रहूंगी’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मैं अपने शो नाथ के लिए अपनी छुट्टी के दिनों में शूटिंग कर सकती हूं। मेरी मां हमेशा चाहती थीं कि मैं एक राजनेता बनूं और मुझे भी इसमें काफी दिलचस्पी थी और इसलिए मैंने इसे अपनाने का फैसला किया। मुझे अभी छह महीने ही हुए हैं’

पवित्र बंधन से टीवी इंडस्ट्री का शुरु किया सफर

चाहत पांडे ने 2016 में पवित्र बंधन से टीवी की दुनिया में अपना सफर कि शुरू करी थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस को राधाकृष्ण में राधा का मुख्य किरदार निभाने के लिए भी चुना गया था, हालांकि बाद में उनकी जगह मल्लिका सिंह को ले लिया गया। इसके साथ ही 2019 में एक्ट्रेस को हमारी बहू सिल्क में मुख्य भूमिका मिली। वहीं इस शो के बाद चाहत को दुर्गा-माता की छाया और नाथ जेवर या जंजीर जैसे शो में भी काम करने का मौका मिला।

 

ये भी पढ़े: