ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / शादी के 4 साल बाद चारु असोपा और राजीव सेन का हुआ तलाक, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म

शादी के 4 साल बाद चारु असोपा और राजीव सेन का हुआ तलाक, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : June 8, 2023, 5:40 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

शादी के 4 साल बाद चारु असोपा और राजीव सेन का हुआ तलाक, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म

Charu Asopa and Rajeev Sen Divorced

India News (इंडिया न्यूज़), Charu Asopa and Rajeev Sen Divorced, मुंबई: टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) और मॉडल राजीव सेन (Rajeev Sen) पिछले काफी समय से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। बता दें कि काफी समय से दोनों की शादीशुदा जिंदगी में काफी अनबन चल रही थी। आखिरकार आज फाइनली इस कपल का कागजी तौर पर ऑफिशियली तलाक हो गया है। पिछले साल इस कपल ने कानूनी रूप से अलग होने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। दरअसल, कोर्ट में 8 जून यानी आज उनके डायवोर्स को लेकर फाइनल सुनवाई हुई और इसी के साथ इनके तलाक को कोर्ट ने मंजूरी दे दी गई।

राजीव सेन ने चारू से तलाक किया कंफर्म

आपको बता दें कि एक टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक राजीव सेन ने कहा, “’हम तलाकशुदा हैं।” सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने तलाक के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर चारू के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। साथ ही एक नोट भी लिखा है कि वो आखिरकार अलग हो गए हैं। इसके साथ राजीव सेन ने अपने नोट में लिखा है, “कोई अलविदा नहीं है। बस दो लोग जो बस एक-दूसरे को होल्ड नहीं पाए। प्यार बना रहेगा। हम हमेशा अपनी बेटी के लिए मां और पिता बने रहेंगे।”

शादी की पहली सालगिरह के बाद हुई थी अनबन

चारू असोपा और राजीव सेन ने शादी के 4 साल बाद अब अलग हो गए हैं। बता दें कि चारू और राजीव ने 7 जून 2019 को गोवा में ग्रैंड वेडिंग की थी। इस कपल की पहली सालगिरह से पहले उनकी शादी में परेशानियां आ गई थीं। इस वजह से उन्होंने पहली वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट नहीं की थी। दोनों ने अपने रिश्ते को सुधारा और कुछ समय बाद बेटी जियाना उनकी जिंदगी में आई।

चारू ने राजीव पर घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए

इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। यहां तक कि चारू ने राजीव पर घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए थे। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने के लिए कानूनी रास्ता अपनाया। जिसके बाद ये कपल आज फाइनली एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं।

Tags:

" Rajeev Sen"Charu Asopaराजीव सेन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT