संबंधित खबरें
प्लेयर नंबर 456 का फर्स्ट लुक आया सामने, तीसरे सीजन की कहानी में ट्विस्ट का लगेगा तड़का, फैन्स को मिल गया ये बड़ा हिंट
अपने ही खानदान के इस मशहूर एक्टर को नहीं जानते थे जहान कपूर, कर दिया चौंकाने वाला खुलासा, बॉलीवुड के सबसे बड़े घराने की खुल गई कलह
कभी तिल-तिल के लिए खाई ठोकरें, फिर जहां बर्तन मांझे उन्हीं से सीखी पेंटिंग, आज उन्हीं दुलारी देवी की साड़ी पहन वित्त मंत्री ने पेश किया बजट
यूट्यूब पर फ्री में देखें ये दुनिया की 10 बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, आखिरी वाली के लिए चाहिए जिगरा
IIFA पॉपुलर कैटेगरी नॉमिनेशन लिस्ट हुई जारी, छा गई ये छोटे बजट की खूबसूरत फिल्म
पंजाबी फिल्मों के फेमस कलाकार का बेटा चढ़ा दूसरी बार घोड़ी, ड्रग्स में रहता था चूर पहली शादी में किया था ऐसा…?
India News(इंडिया न्यूज), Chhava Trailer: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फैन्स इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस ट्रेलर में विक्की कौशल संभाजी महाराज के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का ट्रेलर तीन मिनट आठ सेकंड लंबा है।
ट्रेलर की शुरुआत से लेकर आखिर तक कई दमदार डायलॉग्स सुनने को मिलते हैं। एक सीन में विक्की कौशल दुश्मन के सीने पर पैर रखकर कहते नजर आते हैं, ‘हम शोर नहीं मचाते, सीधे शिकार करते हैं।’ ट्रेलर में रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं। फिल्म में उन्होंने संभाजी महाराज की पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म के ट्रेलर में विक्की, रश्मिका और अक्षय के अलावा आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह और डायना पेंटी जैसे कलाकार भी नजर आए।
‘सपने में आते हैं मर चुके लोग…’ प्रेमानंद जी महाराज ने बताया क्या है दिवंगत आत्माओं के सपने का अर्थ?
भव्य सेट और शानदार सिनेमेटोग्राफी देखने के बाद लोगों की इस फिल्म से उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। फिल्म में अक्षय खन्ना भी हैं, जिन्हें ज्यादातर लोग पहली नजर में पहचान नहीं पाएंगे। उन्होंने ‘छावा’ में औरंगजेब का किरदार निभाया है। इस ट्रेलर के एक सीन में वे कहते नजर आ रहे हैं, “हमने ये ताज पूरे परिवार की लाश पर खड़े होकर पहना था, हम इसे फिर उसी वक्त पहनेंगे जब संभाजी की चीख गूंजेगी।”
इस ट्रेलर के आखिर में विक्की कौशल भी शेर से लड़ते नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद कई लोगों को ‘आरआरआर’ का सीन याद आ सकता है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। वहीं, इसे एआर रहमान ने संगीत से सजाया है। फिल्म 14 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.