India News (इंडिया न्यूज़), Chiranjeevi Announcement for Ayodhya Ram Mandir Donate on Every Ticket: अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं। भगवान श्रीराम के लिए देश-विदेश से भक्तों ने दिल खोलकर दान किया है। इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने राम मंदिर के लिए दान देने की बात कही है, जिसे सुन उनके हर फैन ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की है।
चिरंजीवी ने किया ये बड़ा एलान
आपको बता दें कि इस मकर संक्रांति 12 जनवरी को एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ (HanuMan) रिलीज हो रही है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म के लिए एक प्री-रिलीज कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें एक्टर चिरंजीवी भी शामिल हुए। इस दौरान टीम की तारीफ करने के साथ ही उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने ‘हनुमान’ की टीम की तरफ से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की हर टिकट पर दान किए जाने के फैसले का खुलासा किया है।
‘हनुमान’ के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान चिरंजीवी ने खुलासा किया कि उन्हें अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी के साथ उन्होंने खुलासा किया कि ‘हनुमान’ फिल्म की टीम राम मंदिर के लिए हर टिकट पर पांच रुपये का दान करेगी। चिरंजीवी के इस एलान के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने साउथ स्टार्स की खुलकर तारीफ की है।
फैंस ने तारीफ में कही ये बात
इस बात के सामने आने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘सच्चे हनुमान भक्त चिरंजीवी सर।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड स्टार्स को इनसे कुछ सीखना चाहिए। यह उनके लिए आइडल हैं।’
Read Also:
- Raveena Tandon: 49 साल की उम्र में रवीना टंडन पर चढ़ा हॉटनेस का जलवा, स्टनिंग लुक्स में फोटोज की शेयर । Raveena Tandon: At the age of 49, Raveena Tandon climbed hotness, shared photos in stunning looks (indianews.in)
- Urvashi Dholakia: अस्पताल से डिस्चार्ज हुई उर्वशी ढोलकिया, गले की सर्जरी के बाद पोस्ट शेयर कर डॉक्टर और फैंस का किया शुक्रिया । Urvashi Dholakia: Urvashi Dholakia, discharged from the hospital, thanked the doctor and fans by sharing the post after throat surgery (indianews.in)
- Bigg Boss 17: शो से आउट हुए Anurag Dobhal ने बिग बॉस मेकर्स पर लगाए गंभीर आरोप, बुरे बर्ताव को लेकर किया खुलासा । Bigg Boss 17: Anurag Dobhal, who was out of the show, made serious allegations against Bigg Boss makers, revealed about bad behavior (indianews.in)