India News (इंडिया न्यूज़), Vaishnavi Dhanraj Accusation on Family: ‘सीआईडी’ (CID) और ‘इश्क में घायल’ सीरयल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस वैष्णवी धनराज (Vaishnavi Dhanraj) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। वैष्णवी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में एक्ट्रेस ने परिवार पर घर पर बंदी बनाने का आरोप लगाया है। वैष्णवी वीडियो में कह रही हैं कि वो पुलिस स्टेशन में हैं और उनके साथ मारपीट हुई है। इस वीडियो में एक्ट्रेस के चेहरे पर चोट के निशान भी नजर आ रहें हैं।
हिमांशु शुक्ला ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें कि वैष्णवी धनराज के वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर हिमांशु शुक्ला नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इन वीडियोज को शेयर करते हुए लिखा है कि सीआईडी फेम एक्ट्रेस मुंबई पुलिस से हेल्प मांग रही हैं। इस वक्त वो मुंबई के काशमीरा पुलिस स्टेशन में हैं। हिमांशु ने कई पोस्ट किए है। इन पोस्ट में ये भी बताया है कि वैष्णवी के परिवार वालों ने उनका फोन भी रख लिया है।
पोस्ट के बाद मुंबई पुलिस ने किया रिस्पांस
इन पोस्ट को देखते ही मुंबई पुलिस ने रिस्पांस किया है। पुलिस ने लिखा है कि आप अपना कॉन्टेक्ट नंबर डीएम करें। इसके साथ ही हिमांशु ने लिखा, “पूरा मामला क्या है, ये तो नहीं पता लेकिन मुझे बहुत चिंता हो रही है, आप प्लीज तुरंत मदद करिए।”
साल 2016 में नितिन शेरावत से की थी शादी
वैष्णवी ने साल 2016 में एक्टर नितिन शेरावत से शादी की थी। हालांकि, अब दोनों अलग है। एक पुराने इंटरव्यू में वैष्णवी ने कहा था, “मैं बहुत डर गई थी, लग रहा था कि वो मुझे मार देगा। इसलिए मैं घर से भाग गई। उसने मुझे इतनी बुरी तरह से मारा था कि पैर से खून निकल रहा था। पत्नी के तौर पर वो मेरा उसके साथ आखिरी पल था।”
Read Also:
- Shreyas Talpade Health Update: पत्नी दीप्ती ने श्रेयस तलपड़े की हालत की दी जानकारी, बताया कब अस्पताल से होंगे डिस्चार्ज (indianews.in)
- Sher Khul Gaye Song: ‘फाइटर’ का पहला गाना आउट, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री ने लगाई आग (indianews.in)
- लंदन के प्रतिष्ठित अपोलो थिएटर स्टेज पर परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बने Vir Das, जाहिर की खुशी (indianews.in)