Collector Sahiba: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों शानदार कहानियों पर काम हो रहा है. ‘कलेक्टर साहिबा’ नाम की एक फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, जिसमें प्रेम, त्याग और बदले की कहानी देखने को मिलेगी. कलेक्टर के रूप में अभिनेत्री संजना पांडे दमदार अवतार में दिख रही हैं. इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है.
क्या है फिल्म का टीजर?
फिल्म ‘कलेक्टर साहिबा’ के निर्माताओं ने आज यानी 17 जनवरी को इसका ट्रेलर लॉन्च किया है. 5 मिनट 18 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि संजना पांडे के किरदार की शादी होने जा रही है. जब जयमाल होने वाला होता है, तो वह बैशाखी लेकर लंगड़ाते हुए वहां पहुंचती हैं. यह देख दूल्हा कहता है कि मैं इस लड़की से शादी नहीं कर सकता, जो सही से चल नहीं सकती. इसके बाद वह लड़की इस अपमान का बदला लेने के लिए कलेक्टर बनने के लिए मेहनत करती है. फिर कलेक्टर साहिबा बनने के बाद वह, उस लड़के को सबक सिखाती है, जिससे उसकी शादी होने वाली थी. हालांकि अंत में दोनों शादी कर लेते हैं. इस ट्रेलर में कई जगह ऐसे टर्न और ट्विस्ट हैं, जो दर्शकों का ध्यान खींचने का काम करते हैं.
फिल्म की स्टार कास्ट
इस फिल्म का निर्देशन संजीव बोहरपी ने किया है. फिल्म में संजना पांडे मुख्य किरदार में हैं. फिल्म में संजना पांडे के अलावा विनीत विशाल, साहिल खान, स्लेशा मिश्रा, विद्या सिंह और प्रेम दुबे जैसे कलाकार भी
मौजूद हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग से कहानी को मजबूती प्रदान करेंगे. वहीं फिल्म की कहानी सत्येंद्र सिंह ने लिखी है. इसके अलावा फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी समीर सैयद ने संभाली है. इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक राजा यादव ने दिया है.
पहले भी बन चुकी हैं ऐसी फिल्में
भोजपुरी फिल्म ‘कलेक्टर साहिबा’ की जो थीम है. इस आधार पर पहले भी कुछ फिल्में बन चुकी है. बॉलीवुड फिल्म शादी में जरूर आना भी इसी आधार पर है. हालांकि उसमें यह संघर्ष लड़का करता है. ये कहानियां युवाओं का ध्यान आकर्षित करती हैं. अब इस भोजपुरी फिल्म के मेकर्स को भी इससे ऐसी ही उम्मीद है. ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म कैसा प्रदर्शन करती है. हालांकि अभी तक फिल्म का ट्रेलर सामने नहीं आया है.