Live
Search
Home > मनोरंजन > Leak हुआ कंटेंट क्रिएटर Payal Gaming का MMS वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा “कोहराम”… बेशर्मी की हुई सारी हदें पार

Leak हुआ कंटेंट क्रिएटर Payal Gaming का MMS वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा “कोहराम”… बेशर्मी की हुई सारी हदें पार

Payal Gaming Viral Video: इंटरनेट पर इस समय एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त “कोहराम” मच गया हैं. यह वीडियो एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर का है.. आइये जानते हैं क्या है वीडियों में और क्या है वीडियों की सच्चाई

Written By: Chhaya Sharma
Edited By: Mukul Chadha
Last Updated: 2025-12-17 14:10:12

Payal Gaming Viral: आए दिन सोशल मीडिया पर कई सारी चीजें वायरल होती रहती है, कभी अच्छी तो कुछ बुरी. सोशल मीडिया कुछ मामलों में अच्छा औप फायदेमंद हैं, तो कुछ मामलों में सोशल मीडिया बेहद नुकसानदायक भी साबीत होता है. इस समय सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स का दुश्मन बना हुआ है. क्योंकि काफी समय से अब इस पर कई कंटेंट क्रिएटर्स की आपत्तिजनक वीडियोज वायरल हो चुके हैं. वही अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक कंटेंट क्रिएटर, पायल गेमिंग का भी एक ऐसा ही वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसकी लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा हुआ है. आइये जानते हैं वीडियों की सच्चाई 

पायल गेमिंग के वायरल MMS वीडियो

सोशल मीडिया और गूगल पर लोग पायल गेमिंग के वायरल वीडियों को दबाकर सर्च कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके के लिए ट्रेंडिंग कीवर्ड्स भी है payal gaming,  payal gaming viral, payal gaming viral video, payal gaming news, payal gaming video. सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा किया जा रहा है कि यह 1 मिनट 16 सेकंड का MMS Video पायल गेमिंग का ही है. इस वीडियों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है. हालांकि अभी तक किसी को भी पायल गेमिंग (Payal Gaming) की इस वीडियो (MMS Video) का सच नहीं पता पाया है और फिर भी लोग वीडियो से कंटेंट क्रिएटर, पायल गेमिंग का नाम जोड़ रहे हैं. आइये जानते हैं यहां क्या है वीडियों की सच्चाई.

Terra Solis  Tetris Perfect combo thanks redbullindia

Media

क्या सच में लीक हुआ है सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग का MMS वीडियो?

अगर आपको भी लग रहा है कि वायरल हो रहा MMS वीडियो पायल गेमिंग का है, तो आप गलत है, क्योंकि फैक्ट चेक टूल ने पायल गेमिंग के इस वीडियो को गलत और फेक बताया है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर की लोगों का कहना है कि पायल गेमिंग का ये वीडियो फर्जी है और वीडियो में दिख रही लड़की कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग नहीं है. इसके अलावा कई लोगों का यह भी कहना है कि पायल गेमिंग का ये वीडियो एआई जनरेटेड है.





कौन है पायल गेमर? ( Who Is Payal Gaming)

बता दें कि कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग का असली नाम पायल धरे है, जो कि इंडिया पॉपुलर गेमर हैं. इसके अलावा वो S8UL Esports के लिए भी जानी जाती हैं. गेमिंग की दुनिया में पायल ने खुब नाम कमाया है. पायल गेमिंग को स्ट्रीमर ऑफ द ईयर, फीमेल गेमिंग इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर जैसे अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी हैं. इसी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है.

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > Leak हुआ कंटेंट क्रिएटर Payal Gaming का MMS वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा “कोहराम”… बेशर्मी की हुई सारी हदें पार

Leak हुआ कंटेंट क्रिएटर Payal Gaming का MMS वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा “कोहराम”… बेशर्मी की हुई सारी हदें पार

Payal Gaming Viral Video: इंटरनेट पर इस समय एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त “कोहराम” मच गया हैं. यह वीडियो एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर का है.. आइये जानते हैं क्या है वीडियों में और क्या है वीडियों की सच्चाई

Written By: Chhaya Sharma
Edited By: Mukul Chadha
Last Updated: 2025-12-17 14:10:12

Payal Gaming Viral: आए दिन सोशल मीडिया पर कई सारी चीजें वायरल होती रहती है, कभी अच्छी तो कुछ बुरी. सोशल मीडिया कुछ मामलों में अच्छा औप फायदेमंद हैं, तो कुछ मामलों में सोशल मीडिया बेहद नुकसानदायक भी साबीत होता है. इस समय सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स का दुश्मन बना हुआ है. क्योंकि काफी समय से अब इस पर कई कंटेंट क्रिएटर्स की आपत्तिजनक वीडियोज वायरल हो चुके हैं. वही अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक कंटेंट क्रिएटर, पायल गेमिंग का भी एक ऐसा ही वीडियों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसकी लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा हुआ है. आइये जानते हैं वीडियों की सच्चाई 

पायल गेमिंग के वायरल MMS वीडियो

सोशल मीडिया और गूगल पर लोग पायल गेमिंग के वायरल वीडियों को दबाकर सर्च कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके के लिए ट्रेंडिंग कीवर्ड्स भी है payal gaming,  payal gaming viral, payal gaming viral video, payal gaming news, payal gaming video. सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वारा किया जा रहा है कि यह 1 मिनट 16 सेकंड का MMS Video पायल गेमिंग का ही है. इस वीडियों के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है. हालांकि अभी तक किसी को भी पायल गेमिंग (Payal Gaming) की इस वीडियो (MMS Video) का सच नहीं पता पाया है और फिर भी लोग वीडियो से कंटेंट क्रिएटर, पायल गेमिंग का नाम जोड़ रहे हैं. आइये जानते हैं यहां क्या है वीडियों की सच्चाई.

Terra Solis  Tetris Perfect combo thanks redbullindia

Media

क्या सच में लीक हुआ है सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग का MMS वीडियो?

अगर आपको भी लग रहा है कि वायरल हो रहा MMS वीडियो पायल गेमिंग का है, तो आप गलत है, क्योंकि फैक्ट चेक टूल ने पायल गेमिंग के इस वीडियो को गलत और फेक बताया है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर की लोगों का कहना है कि पायल गेमिंग का ये वीडियो फर्जी है और वीडियो में दिख रही लड़की कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग नहीं है. इसके अलावा कई लोगों का यह भी कहना है कि पायल गेमिंग का ये वीडियो एआई जनरेटेड है.





कौन है पायल गेमर? ( Who Is Payal Gaming)

बता दें कि कंटेंट क्रिएटर पायल गेमिंग का असली नाम पायल धरे है, जो कि इंडिया पॉपुलर गेमर हैं. इसके अलावा वो S8UL Esports के लिए भी जानी जाती हैं. गेमिंग की दुनिया में पायल ने खुब नाम कमाया है. पायल गेमिंग को स्ट्रीमर ऑफ द ईयर, फीमेल गेमिंग इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर जैसे अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी हैं. इसी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है.

MORE NEWS