संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
India News (इंडिया न्यूज़), LockUp Season 2, दिल्ली: कंगना रनौत के शो लॉकअप सीजन 1 की सफलता के बाद बालाजी टेलीफिल्म्स ‘लॉकअप सीजन 2’ की तैयारी में लग गई है। बता दें की बिग बॉस ओटीटी के वजह से शो को पोस्टपोन किया गया था लेकिन अब इस रियलिटी शो को एक बार फिर दर्शकों के सामने लाने की तैयारी कि जा रही है। जिसके लिए सितारों कि लिस्ट भी बनना शुरु हो गई है। ऐसे में कुछ खबरों से पता चला है कि बिग बॉस ओटीटी फेम मूस जट्टाना, कंगना रनौत के रियलिटी शो का हिस्सा बन सकती है। इसके साथ ही बता दें की मूस जट्टाना बिग बॉस के अलावा रोडीज और स्प्लिट्सविला का भी हिस्सा बन चुकी है।
वहीं एकता कपूर ने भी हाल में ही शो को लेकर बात करते हुए बताया कि इस बार का लॉकअप लंबे समय तक चलेगा। इसके साथ ही आने वाला सीजन 2 बोल्डनेस की सभी हदें को पार किया जाएगा। इस वजह से शो के मेकर्स ऐसे कंटेस्टेंट्स को शो में लाने की तैयारी कर रहें है जो पहले से ही कंट्रोवर्सी से जुड़ें हो। ऐसे में मूस जट्टाना के नाम के साथ जुड़ी कंट्रोवर्सी के चलते वो लॉकअप के लिए एक परफेक्ट कंटेस्टेंट साबित होगी। वहीं महिलाओं की हक की लड़ाई या फिर किसानों के लिए आवाज उठाना अपने बयानों की वहज से मूस जट्टाना को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था।
Happy to be here (earth) pic.twitter.com/b04ocfatf4
— Moose Jattana (@MooseJattana) April 5, 2023
वहीं मूस के बिग बॉस के सफर की बात करें तो घर में शमिता शेट्टी से लेकर राकेश बापट, करण कुंद्रा जैसे कंटेस्टेंट्स उनकी लड़ाईयां हुई थी। वहीं शो में निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल उनके अच्छे दोसेतों में गिने जाते थे। इतना ही नहीं मूस को कुछ समय तक शो के कंटेस्टेंट्स प्रतीक पर क्रश भी था। लेकिन प्रतीक की तरफ से मूस बस उनकी अच्छी दोस्त ही रही। मूस को बिग बॉस ओटीटी 2, रोडीज और स्प्लिट्सविला में अपनी जिद के कारण कई बार बाकी कंटेस्टेंट्स के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा था। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कंगना रनौत के रियलिटी शो में मूस क्या कमाल करती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.