India News (इंडिया न्यूज़), Crew Song Naina Teaser Out: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और तब्बू (Tabbu) स्टारर फिल्म ‘क्रू’ (Crew) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में पहली बार इन तीनों एक्ट्रेस की तिगड़ी अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आने वाली है। हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था। अब जल्द ही इस मूवी का पहला गाना आने वाला है। निर्माताओं ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए ‘क्रू’ के पहले गाने का टीजर जारी कर दिया है। साथ ही यह भी बता गया कि इसका पूरा गाना कब आएगा।
‘नैना’ में दिखे कृति के किलर मूव्स
आपको बता दें कि कृति सेनन ने आज 2 मार्च को अपने सोशल मीडिया पर ‘नैना’ (Naina) गाने के टीजर को शेयर किया है। टीजर में एक्ट्रेस अपने किलर मूव्स दिखाते हुए नजर आ रही हैं। इस गाने को दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी आवाज दी है। साथ ही बादशाह ने भी इसमें अपना रैप ट्रैक जोड़ा है। टीजर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, “इससे ज्यादा गर्मी नहीं होती। इस ‘नैना’ का क्या कहना।”
बता दें कि क्रू का पहला गाना ‘नैना’ फुल सॉन्ग आने वाली 4 मार्च को रिलीज होने वाला है। इस गाने के बाद अब फैंस तब्बू और करीना के भी सिंगल सॉन्ग का इंतजार कर रहें हैं और उतना ही बेसब्री से इसके ट्रेलर का भी इंतजार कर रहें हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म क्रू
राजेश कृष्णण के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्रू’ में करीना कपूर, तब्बू, कृति सेनन के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ भी नजर आने वाले हैं। साथ ही फिल्म में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी कैमियो भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। क्रू इसी महीने 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। क्रू को बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्यूनिकेशन्स नेटवर्क ने प्रोड्यूस किया है।