संबंधित खबरें
दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan, इस अंदाज में फैंस संग शेयर की खुशखबरी
इस्लाम में क्या और कैसे होते है एलोमिनी के नियम? तो फिर AR Rahman की एक्स वाइफ सायरा को कितना मिलेगा गुजारा भत्ता
'वो मेरी बेटी नहीं', जब Aishwarya Rai का नाम आते ही ऐसा बोल पड़ी थी Jaya Bachchan, सास-बहू के रिश्ते में क्या हुई ऐसी बात
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत का डर
आखिरकार Amitabh Bachchan ने अपने परिवार के लिए उठाया ये कदम, पोस्ट शेयर कर बोले- ‘शायद ही कभी बात करता हूं लेकिन…’
AR Rahman तलाक के बाद पत्नी सायरा को कितना देंगे गुजारा भत्ता? इस्लाम में एलोमिनी के नियम जान रह जाएंगे दंग
India News (इंडिया न्यूज़), Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2023, मुंबई: बॉलीवुड की दुनिया में सितारों सालों साल काम करने के बाद अपने काम की सराहना के तौर पर अवॉर्ड हासिल करते हैं। ये अवॉर्ड सितारों का और मनोरंजन से जुड़े लोगों का साहस बढ़ाते हैं। उन्हें दिल लगाकर काम करने की वजह देते हैं। ऐसे में कल शनिवार यानी 20 मई को मुंबई में दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड (Dada Saheb Phalke Film Foundation Award 2023) होने जा रहे हैं। ये अवॉर्ड सितारों के लिए काफी मायने रखते है।
आपको बता दें कि इस बिग इवेंट में टीवी से लेकर बॉलीवुड सितारे तक शिरकत करने वाले हैं। दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड कल शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगा। इस स्टार स्टडेड शाम के सारे इंतजाम एमपी ऑडिटोरियम, जेवीपीडी स्कीम, विले पार्ले वेस्ट, मुंबई में किए गए हैं, जहां कल सितारों का मेला लगने वाला है। टीवी से लेकर बॉलीवुड तक की हसीनाएं भी इस अवॉर्ड नाइट में शिरकत करने वाली हैं।
अब से पहले हुए दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड्स में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, कार्तिक आर्यन जैसे कई बड़े सितारे शिरकत कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कल का इवेंट भी ग्लैमर और बड़े-बड़े सितारों से भरा होगा। वहीं अगर बात करें दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड के जूरी मेंबर्स की तो इसमें भी कई इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के नाम शामिल हैं।
दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड 20 मई को मुंबई के मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में होगा#DadaSahebPhalke#DadaSahebPhalkeAwards2023#TV9Network#Mumbai pic.twitter.com/dQZZl8nbe4
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) May 19, 2023
इसके साथ ही जिन चार केटेगरी पर सभी की निगाहें टिकी रहने वाली हैं वो हैं बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्टर इन फीमेल। इसके अलावा भी कई सारी केटेगरी में सितारों को और मनोरंजन से जुड़े लोगों को अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। अवॉर्ड देने के साथ-साथ यहां मनोरंजन का डोज मिलेगा। इस इवेंट में हसीनाएं और एक्टर डांस परफॉर्म भी करते हुए नजर आने वाले हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.