India News (इंडिया न्यूज़), Dance Deewane 4, दिल्ली: जल्द कलर्स टीवी पर डांस दीवाने का सीजन 4 आने वाला है। जिसमें माधुरी दीक्षित पहले की तरह ही डांस रियलिटी शो को जज करेंगी। यह शो सलमान खान के बिग बॉस 17 को रिप्लेस करते हुए आएगा। वही अब इस डांस रियलिटी शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।

जैसी की दर्शको ने गौर किया हो की कलर्स टीवी पर लगातार सुनील शेट्टी का गाना चल रहा है। जिससे ये बात सामने आ रही है कि सुनील शेट्टी इस बार डांस दीवाने में जज की भूमिका निभा सकते है लेकिन इसके साथ ही एक और खबर सुनने में आ रही है कि फैंस को एक बड़ा झटका लगने वाला है। जिसमें पता चला है कि शो से धर्मेश सर को हटा दिया गया है।

डांस दीवाने 3 का थे हिस्सा

बता दे की धर्मेश सर डांस दीवाने सीजन 3 का हिस्सा थे। वह माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया के साथ शो को जज करते थे, लेकिन इस साल बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुनील शेट्टी ने धर्मेश को रिप्लेस कर दिया है और अब शो में सुनील शेट्टी, माधुरी दीक्षित और तुषार कालिया को देखा जाएगा। इसके साथ ही बता दे कि अभी तक इस खबर की पुष्टी साफ तौर पर नहीं हुई है।

भारती और हर्ष करेंगे शो को होस्ट

आखिर में बता दे कि पहले तीन सीजन की तरह ही इस सीजन में भी भारती और हर्ष ही शो को होस्ट करेंगे। और अपनं अंदाज से सभी को हंसाएंगे।

 

ये भी पढ़े: