India News (इंडिया न्यूज़), Miss Universe, दिल्लीग्लैमर से भरी इस दुनिया में जिसनी रोशनी है उतना ही अधेंरा भी है। जैसा की सभी को पता है की मनोरंजन की दुनिया में एक्ट्रेस और मॉडलर्स द्वारा मेकर्स और ऑर्गेनाइजेर्स पर गंभीर आरोप लगाना कोई नई हबा नहीं हैं। ऐसे ही हाल में हुआ है मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया की 6 मॉडल्स के साथ, जिन्होंने ऑर्गेनाइजेर्स पर सैक्शुअल हैरासमेंट का केस दर्ज कराया है।

मॉडल्स ने लगाए आरोप

ग्लैमर जगत में दुनियाभर की मॉडल्स को प्रताड़ित होना पड़ता है यह बात किसी से छुपी नहीं हैं। वहीं ऐसे ही एक मामला एक बार फिर सामने आ चुका है। जिसमें मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया में भाग लेने वाली मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया कॉन्टेस्ट में से 6 मॉजल्स ने यौन उत्पीड़न को लेकर पुलिस कंप्लेन्ट दर्ज कराई है।

पूरी बात बताए तो इस फैशन शो के ऑर्गेनाइजर्स पर आरोप लगाया गया है कि ऑर्गेनाइजर्स द्वारा महिला कंटेस्टेंट्स को अश्लील पोज देते हुए और टॉपलेस होकर फोटो खिंचाने के लिए फोर्स किया गया है। मॉडल्स द्वारा आरोप लगोया गया है कि ऑर्गेनाइजर्स ने करीब 20 लोगों के सामने उन्हें टॉपलेस करा दिया और उनकी फोटोज लेने लगे। ऑर्गेनाइजर्स ने मॉडल्स को झांसा दिया और ये कहकर टॉपलेस कराया कि उन्हें फाइनल राउंड के लिए बॉडी चेकअप लेना है।

वहीं इस दौरान महिलाओं की वीडियों भी बनाई गई, इंडोनेशिया का यह मामले वहां के लिए अब एक सियासी मोड़ ले कर आ चुका है। इंडोनेशिया एक इस्लामिक कंट्री है और यहां पर काफी समय से ब्यूटी कॉन्टेस्ट्स का विरोध होता आ रहा है। ऐसे में अब यह मुद्दा जैसे जैसे लोगों के सामन् आ रहा है इस को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। वहीं जब मामले पर ऑर्गेनाइजर्स से प्रतिक्रिया मांगी गई तो कोई भी जवाब सामने नहीं आया है। न तो कंपनी ने मालिक द्वारा इस मामले पर कुछ कहा गया ना ही स्पोक्सपर्सन ने इस पर चुपी तोड़ी है।

लेकिन कुछ खबरों में यह बात भी सामने आई है कि ऑर्गेनाइजेशन द्वारा मामले की जांच शुरु कर दी गई है। वहीं इन दिनों मनोरंजन जगत में सैक्शुल हैरासमेंट और कास्टिंग काउच का मुद्दा लगातार बढ़ता जा रहा है।

 

ये भी पढ़े: रणवीर ने किया शाहरुख को रिप्लेस, Don के रूप में आने वाले है नजर