India News (इंडिया न्यूज़),Saroj Khan Biopic, दिल्ली: बीते कुछ दिनों से सरोज खान की बायोपिक को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि माधुरी दीक्षित को इस फिल्म में देखा जाएगा। वहीं अब इस खबर पर सरोज खान की बेटी सुकैना खान का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनकी मां की बायोपिक के लिए एक नहीं बल्कि कई एक्ट्रेस को लेना चाहिए। इसके अलावा सुकैना ने कहा कि मेर्क्स जो भी फिल्म को लेकर कास्ट फाइनल करेंगे उन्हें परिवार को आकर पहले बताना पड़ेगा।
पहले परिवार को बताना होगा- सुकैना
मीडिया से बातचीत में सुकैना ने कहा अभी कोई एक्ट्रेस डिसाइड नहीं हुई है। टीम ने मुझे कहा है कि जैसे ही वह एक्ट्रेस शॉर्टलिस्ट करेंगे वह परिवार को जरूर बताएंगे। यह उनके लिए काफी मुश्किल काम होने वाला है, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने किसी को भी फाइनल किया होगा।
बायोपिक में तीन एक्ट्रेस की जरूरत है- सुकैना
इसके अलावा बातचीत में सुकैना ने कहा आप स्क्रीन पर किसी एक को ये किरदार निभाते नहीं देख सकते। हम बात कर रहे हैं सरोज खान की। जिन्होंने 10 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखा था। 17 साल की सरोज खान असिस्टेंट कोरियोग्राफर बनी। और लिजेंड सरोज खान जिन्होंने 35 से 40 साल की उम्र में इस इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया।
सुकैना ने कहा हमें कम से कम तीन अलग-अलग रोल की जरूरत है। तभी मेरी मां की जननी अच्छे से दिखा पाएगे। मैं चाहूंगी कि माधुरी मैम इसका हिस्सा बने। लेकिन वह मां के हर किरदार को अकेले नहीं निभा सकती। हमें और एक्ट्रेस चाहिए होगी मैं ऐसे ही उनकी बायोपिक चाहती हूं।
सरोज खान के बारे में
सरोज खान ने 40 साल हिंदी फिल्मों के लिए 2000 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है। जिसमें एक दो तीन, चोली के पीछे, हवा हवाई जैसे कई हिट गाने शामिल है। सुकैना ने कहा वैसे तो ये सब मेर्क्स पर डिपेंड करता है कि वह अपनी फिल्म में किसे कास्ट करना चाहते हैं। मैं खुश हूं कि उन्होंने सरोज खान जैसी लिजेंड की कहानी दर्शकों को दिखाने के बारे में सोचा। सरोज खान ना ही सिर्फ प्रोफेशनली बेस्ट थी। बल्कि एक अच्छी मां, बेटी, और नानी भी थी।