India News (इंडिया न्यूज़), New Parents Dipika And Shoaib, दिल्ली: टीवी के पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर 21 जून को बेटे का जन्म हुआ है। वहीं इब्राहिम के परिवार में अब खुशियों का माहौल बन चुका है। साथ ही बता दें की दीपिका की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई है औऱ अब कपल ने अपने बच्चें के वेलकम के लिए कई तैयारियां पूरी कर ली हैं।

जैसा की पहलें की कई खबरों में हम अपकों बता ही चुके है की अभी कपल ने 5 BHK का अपार्टमेंट खरीदा था और उनके घर में रेनोवेशन का काम भी चल रहा था। ऐसे में कपल बच्चें के आने से पहले ही घर का सारा काम पूरा करना चाहते थे और इस बात की अपडेट्स वह अपने व्लॉग्स में भी देते रहते हैं।

बेबी के रूम के हुई प्लानिंग

खबर सामने आ रही है की कपल ने अपने बच्चें के लिए क्यूट थीम में कमरें को पेंट कराने की प्लानिग की थी, लेकिन काम पूरा होने से पहले ही बेबी ने दुनिया में दस्तक दे दी। बतां दें की उनके घर का काम अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिए कपल अपने बेबी के साथ 2 महीने बाद नए ङर में सिफ्ट होगा।

शोएब और दीपिका ने की अनाउंसमेंट

बता दें की शोएब इब्राहिम ने 20 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था और 21 जून को ही उनके बेटे ने जन्म ले लिया। इस बात की जानकारी शोएब और दीपिका ने सोशल मीडिया पर स्टोरी के जारिए दी थी। वहीं पोस्ट में लिखा गया “21 जून 2023 को बेटे ने जन्म लिया, दीपिका की प्रीमैच्योर डिलीवरी थी, चिंता की कोई बात नहीं है, प्रार्थनाओं में रखिए”,

इसके साथ ही बता दें की कपल की शाजी के 5 साल बाद वह पेरेंट्स बनें हैं। कपल ने फरवरी 2018 में निकाह किया था। वहीं दीपिका एक बार मिसकैरिज का सामना भी कर चुकी है और एक्ट्रेस ने खुद इस बारें में बताया था।

 

ये भी पढ़े: क्या प्रभास के करियर को पार लगा पाएंगे मशहूर डायरेक्टर, केजीएफ की तरह हिट फिल्म देने का है दावा