India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone Latest Photoshoot: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) किसी अलग परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपनी कमाल की अदाकारी और बेबाक खूबसूरती के जरिए दीपिका फैंस के दिलों पर राज करती हैं। मौजूदा समय में फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को लेकर एक्ट्रेस का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच ‘फाइटर’ की रिलीज से सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें अपने किलर लुक से दीपिका कहर बरपा दिया है।

सामने आईं दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट फोटो

आपको बता दें कि बुधवार, 24 जनवरी को दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। अदाकारा की ये फोटो उनके लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान की हैं। इन फोटो में दीपिका बॉसी लुक में नजर आ रही हैं। ब्लैक कलर की कॉर्पेरट टाइप आउटफिट में वह बेहद शानदार दिख रही हैं। इसके अलावा दीपिका पादुकोण की कातिलाना अदाएं इन तस्वीरों की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं। दीपिका पादुकोण की ये लेटेस्ट फोटो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं और फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहें हैं। ‘फाइटर’ मूवी से पहले दीपिका अपने इस स्टनिंग लुक से फैंस का दिल जीत लिया है।

ऋतिक के साथ पहली बार दिखेंगी दीपिका पादुकोण

अपने फिल्मी करियर के दौरान शाह रुख खान, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह जैसे कलाकारों के साथ एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने वालीं दीपिका पादुकोण अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कमाल दिखाती हुईं नजर आएंगी। ये पहला मौका है जब दीपिका और ऋतिक किसी फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे। इन दोनों की फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

Also Read: