होम / मनोरंजन / पहली बार बेटी को सीने से लगाए पपराजी के सामने आईं Deepika Padukone, वीडियो में पापा को खोजते रह गए लोग!

पहली बार बेटी को सीने से लगाए पपराजी के सामने आईं Deepika Padukone, वीडियो में पापा को खोजते रह गए लोग!

BY: Preeti Pandey • LAST UPDATED : December 9, 2024, 3:54 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

पहली बार बेटी को सीने से लगाए पपराजी के सामने आईं Deepika Padukone, वीडियो में पापा को खोजते रह गए लोग!

Deepika Padukone spotted With Daughter: पहली बार बेटी को सीने से लगाए पपराजी के सामने आ

India News (इंडिया न्यूज), Deepika Padukone spotted With Daughter: दीपिका पादुकोण एक बार फिर अपनी बेटी दुआ के साथ मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। इससे पहले 8 नवंबर को दीपिका और रणवीर अपनी बेटी के साथ इसी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे। एयरपोर्ट पर दीपिका अपनी प्यारी बेटी को गले लगाती नजर आईं। एयरपोर्ट से मिली इन झलकियों में दीपिका ने अपनी बेटी को पूरी तरह से ढक रखा है और उसे कसकर गले लगा रखा है। दीपिका की बेटी दुआ अब 4 महीने की हो गई है और मां इन दिनों अपनी लाडली का खूब ख्याल रख रही हैं।

दीपिका दिलजीत दोसांझ के इवेंट में शामिल हुईं

दीपिका हाल ही में बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ के इवेंट में शामिल हुईं। इस इवेंट में कई मजेदार पल देखने को मिले। दीपिका के माता-पिता बेंगलुरु में रहते हैं। माना जा रहा है कि दीपिका अपनी बेटी के साथ मां के घर से लौटी हैं। इस मौके पर दीपिका अपनी बेटी के साथ अकेली नजर आईं। यहां उनके साथ रणवीर सिंह नजर नहीं आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Look Back 2024: सीरियल अनुपमा से लेकर YRKKH तक किस शो ने मारी बाजी, पूरे साल नंबर वन रहा ये शो अंत में हुआ ऐसा हाल?

खुद गोद में बेटी को उठाया

दीपिका की नैनी उनके साथ दिखीं, लेकिन उन्होंने खुद अपनी बेटी को गोद में उठाया। यहां आपको बता दें कि दीपिका ने 8 सितंबर 2024 को बेटी को जन्म दिया था। 14 नवंबर 2018 को दीपिका और रणवीर ने इटली के लेक कोमो में धूमधाम से शादी की थी।

दिवाली पर दिखाई थी लाडली की पहली तस्वीर

दीपिका ने दिलजीत के इवेंट लुमिनाटी टूर का एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में दीपिका स्टेज पर परफॉर्म कर रहे दिलजीत के पीछे स्टेज के नीचे बैठकर अलग-अलग एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं। दीपिका ने दिवाली पर अपनी लाडली की पहली तस्वीर भी दिखाई, जिसमें दुआ के पैर नजर आ रहे थे।

तौबा-तौबा! अपनी ही 18 साल छोटी भांजी से प्यार कर शादी रचा बैठा ये एक्टर, लड़की बोली- ‘मामा लंबे वक्त से अकेले थे…’

Tags:

Deepika Padukone spotted With Daughter

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT