Deepika Padukone-Farah Khan Unfollow Each Other: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म मेकर फराह खान (Farah Khan) की फिल्म से की थी. उन्होंने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) से डेब्यू किया था. इस फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया था. यह फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई. दोनों काफी अच्छे और पुराने दोस्त भी है. लेकिन कुछ समय पहले फराह खान ने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर एक कमेंट कर दिया था. जिसके बाद लोगों को लग रहा है, कि दोनों के बीच कुछ अनबन चल रही है.
दीपिका-फराह की दोस्ती में आई दरार
दरअसल इन अफवाहों को हवा तब मिली जब दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया. न्यूज 18 द्वारा जारी कि गई एक रिपोर्ट के मुकाबिक, फिलहाल यह साफ नहीं है कि दोनों ने कब एक-दूसरे को अनफॉलो किया. फैन्स ने जब देखो तो पता लगा कि फराह ने रणवीर सिंह (दीपिका के पति) को भी अनफॉलो कर दिया है. हालांकि रणवीर अभी भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं. लोगों दोनों की दोस्ती में खटास की आशंका जता रहे हैं.
8 घंटे की शिफ्ट को लेकर फराह ने कसा था तंज
दरअसल हाल ही में फराह ने दीपिका पादुकोण की डिमांड्स पर तंज कसा था. व्लॉग में कुक दिलीप ने जब फराह से पूछा कि दीपिका कब उनके शो में आएंगी. तो फराह ने जवाब देते हुए कहा कि- जिस दिन तू गांव जाएगा, उसी दिन वो आएंगी. दीपिका सिर्फ 8 घंटे शूटिंग करती हैं. उनके पास इस शो पर आने का समय नहीं है. दरअसल पिछले कुछ दिनों में दीपिका को दो बड़ी फिल्मों से बाहर कर दिया गया है. जिसके बाद उनके 8 घंटे की शिफ्ट की अफवाहें फैलने लगीं.