India News (इंडिया न्यूज़), Ranveer Singh on Deepika Padukone RRKPK: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कमाल का प्रदर्शन कर रही है। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी लीड रोल में हैं।
हाल ही में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की टीम ने 3 अगस्त को शहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा, जिसमें मीडिया से बात करते हुए रणवीर ने फिल्म पर अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के रिएक्शन के बारे में बात की।
रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के बारें में किया खुलासा
आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को हाल ही में शहर में देखा गया था, जब वो फिल्म देखने के लिए निकले थे। दीपिका को रणवीर के नाम के पहले अक्षर और उनकी फोटो वाली कस्टमाइज्ड डेनिम जैकेट पहने देखा गया था। कुछ ही समय में इस पावर कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब इसी बीच रणवीर सिंह ने अपनी पत्नी के बारे में खुलासा किया कि दीपिका को उन पर गर्व है।
रणवीर सिंह ने कहा, “उसे ये फिल्म बहुत पसंद आई। ये एक यादगार अनुभव था। हम दोनों आराम से फिल्म देख रहे थे, फिर वो अचानक हंस रही थी फिर रो रही थी और तालियां बजा रही थी। ये मेरा सबसे अच्छा अनुभव था।”
क्या दबाव में थे रणवीर सिंह?
बता दें कि ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ से पहले रणवीर की ’83’ और ‘सर्कस’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया कि क्या ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज होने से पहले वो दबाव में थे। तो इसपर रणवीर सिंह ने कहा, “असफलता या सफलता पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। बस फिल्म सेट पर जाने और ऐसे टैलेंटेड एक्टर के साथ काम करने के लिए आभारी हूं। मेरे किरदार को प्यार मिलना सोने पर सुहागा है।”